प्रसाशनिक

Q.61 हिमाचल में बाली चौक नामक उप-तहसील किस जिले के अन्तर्गत हैं ?
A लाहौल-स्पीति
B मण्डी
C काँगड़ा
D कुल्लू
Ans:- (B) मण्डी
Q.62 कौन-सी तहसील काँगड़ा जिले के अन्तर्गत आती है ?
A जयसिंहपुर
B ज्वाली
C बजार
D बडोह
Ans:- (C) बजार
Q.63 निम्नलिखित में से किस जिले के अन्तर्गत रोहडू तहसील है ?
A मण्डी
B शिमला
C सोलन
D ऊना
Ans:- (B) शिमला
Q.64 हिमाचल प्रदेश में किस अधिनियम के अन्तर्गत सबसे पहले पंचायतों की स्थापना की गई ?
A पंचायत अधिनियम, 1962 के अन्तर्गत
B पंचायत अधिनियम, 1949 के अन्तर्गत
C पंचायत अधिनियम, 1952 के अन्तर्गत
D पंचायत अधिनियम, 1950 के अन्तर्गत
Ans:- (C) पंचायत अधिनियम, 1952 के अन्तर्गत
Q.65 हिमाचल में निम्न में से कौन-सी तहसील किन्नौर जिले के अन्तर्गत है ?
A मूरम
B पच्छाद
C राजगढ़
D रेणुका
Ans:- (A) मूरम
Q.66 हिमाचल में नौरा नामक उप-तहसील हिमाचल के किस जिले के अन्तर्गत आती है ?
A सिरमौर
B किन्नौर
C बिलासपुर
D ऊना
Ans:- (A) सिरमौर
Q.67 हिमाचल में निम्नलिखित में से कौन-सा उप-मंडल शिमला जिले के अन्तर्गत आता है ?
A थियोग
B सरकाघाट
C जोगिन्दरनगर
D नालागढ़
Ans:- (A) थियोग
Q.68 हिमाचल में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मंडी मंडल के अन्तर्गत आता है ?
A लाहौल-स्पीति
B हमीरपुर
C बिलासपुर
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.69 निम्नलिखित में से कौन-सा जिला धर्मशाला मंडल के अन्तर्गत आता है ?
A काँगड़ा
B कुल्लू
C सिरमौर
D बिलासपुर
Ans:- (A) काँगड़ा
Q.70 सिरमौर जिले की जनसंख्या 2001 की जनगणना के अनुसार लगभग कितनी है ?
A 342,842
B 487,602
C 358,292
D 458,351
Ans:- (D) 458,351

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *