HP Agriculture Gk Questions

HP Agriculture Gk Questions

Q.21 हिमाचल प्रदेश में औसतन कितने टन दालें पैदा होती है ?
A 1,000 टन
B 1,700 टन
C 12,000 टन
D 25,000 टन
Ans:- (A) 1,000 टन
Q.22 हिमाचल प्रदेश के कितने हैक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती है ?
A 10.12 लाख हेक्टेयर
B 10.14 लाख हेक्टेयर
C 10.20 लाख हेक्टेयर
D 15.18 लाख हेक्टेयर
Ans:- (B) 10.14 लाख हेक्टेयर
Q.23 किस स्थान पर चुकन्दर का बीज प्रदेश में पैदा किया जाता है ?
A किन्नौर
B ऊना
C बिलासपुर
D काँगड़ा
Ans:- (A) किन्नौर
Q.24 हिमाचल प्रदेश में आलू की निम्नलिखित में से किस किस्म का उत्पादन किया जाता है ?
A कुफरी-ज्योति
B कुफरी-जीवन
C कुफरी-चन्द्रमुखी
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.25  हिमाचल प्रदेश के कुल कृषि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग धान की खेती की जाती है ?
A 10%
B 20%
C 40%
D 70%
Ans:- (A) 10%
Q.26 हिमाचल प्रदेश में सेब का सबसे पहला बाग किसके द्वारा लगाया गया था ?
A कैप्टन ए. ए. ली.
B जॉन क्रिस्टल
C सर हेनरी
D लेडी माउण्टबेटन
Ans:- (A) कैप्टन ए. ए. ली.
Q.27 हिमाचल प्रदेश के किन जिलों में आधुनिक तकनीकों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी जर्मनी सरकार के सहयोग से पैकेज कार्यक्रम आरम्भ किए गये ?
A मण्डी तथा कुल्लू
B बिलासपुर तथा ऊना
C काँगड़ा तथा चम्बा
D हमीरपुर तथा शिमला
Ans:- (A) मण्डी तथा कुल्लू
Q.28 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती है ?
A कुल्लू
B हमीरपुर
C मण्डी
D काँगड़ा
Ans:- (C) मण्डी
Q.29  हिमाचल मे उगाई जानी अर्ली नेन्टस, चान्टैनी सलैक्शन-5 और पूरता जमदाग्नि किसकी किस्में है ?
A मटर
B अनार
C शलगम
D गाजर
Ans:- (D) गाजर
Q.30 हिमाचल प्रदेश में सन्तरों का उत्पादन प्रमुख रूप से कहाँ किया जाता है ?
A कसौली
B शिमला तथा मनाली
C लाहौल तथा किन्नौर
D कुल्लू तथा काँगड़ा
Ans:- (D) कुल्लू तथा काँगड़ा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *