HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.91 किसकी खेती हिमाचल प्रदेश में नहीं की जाती है ?
A धान
B मशरूम
C मक्का
D कपास
Ans:- (D) कपास
Q.92 ‘कुफरी जीवन’ एवं ‘कुफरी-ज्योति प्रदेश में पैदा होने वाली किस फसल की किस्में है ?
A गेहूं
B आलू
C चावल
D सेब
Ans:- (B) आलू
Q.93 हिमाचल प्रदेश में “कल्याण सोना”, “सोनालिका और “आ,आर. श.” किस फसल की उन्नत किस्में है ?
A चावल
B गेहूं
C जौ
D गन्ना
Ans:- (B) गेहूं
Q.94 हिमाचल प्रदेश में सन्तरों का उत्पादन मुख्य रूप से कहां होता है ?
A कुल्लू व कांगड़ा
B शिमला व मनाली
C कसौली
D लाहौल व किन्नौर
Ans:- (A) कुल्लू व कांगड़ा
Q.95 हिमाचल प्रदेश में भूमि क्षेत्र कानून’ किस वर्ष में पास हुआ था ?
A 1972
B 1950
C 1954
D 1981
Ans:- (A) 1972
Q.96 हिमाचल में विश्व का सबसे बड़ा फल प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) कारखाना किस स्थान में स्थित है ?
A भरमौर
B परवाणु
C बडसर
D चम्बा
Ans:- (B) परवाणु
Q.97 गुलमर्ग स्पेशल किस फसल की प्रजाति है ?
A सेब
B संतरा
C आलू
D चेरी
Ans:- (C) आलू
Q.98 हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केंद्र खोला गया है ?
A नगवाई (मंडी)
B ताल (हमीरपुर)
C ज्यूरी (शिमला)
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.99 1876 में भू-सुधारों की शुरूआत किसने की थी ?
A कर्नल रीड
B सर हेनरी
C कर्नर पीटर
D राजा रायसेन
Ans:- (A) कर्नल रीड
Q.100 हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से मवेशियों की संख्या लगभग कितनी है ?
A 50 लाख के लगभग
B 40 लाख के लगभग
C 20 लाख के लगभग
D 70 लाख के लगभग
Ans:- (A) 50 लाख के लगभग

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *