HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.11 सर्वाधिक हैक्टेयर किस फल को लगाया जाता है ?
A आडू
B संतरा
C सेब
D नाशपाती
Ans:- (C) सेब
Q.12 किस जिले में भेड़-बकरियों की सबसे अधिक संख्या है ?
A चम्बा
B कांगड़ा
C शिमला
D किन्नौर
Ans:- (A) चम्बा
Q.13 किस क्षेत्र में भेड़-बकरी का व्यवसाय अधिक लोकप्रिय है ?
A भरमौर
B लाहौल-स्पीति
C सिरमौर
D कुल्लू
Ans:- (A) भरमौर
Q.14 असत्य कथन चुनें –
A वूली एफिड रोकथाम के लिये सेब के पौधे में फटी हुई छाल पर चौबरिया पेस्टया बोड़ो पेस्ट लगाया जाता है।
B फैनिट्रोथियोन घोल का छिड़काव सेब तोड़ने के बहुत पहले किया जाता है।
C रूईदार तेला (वूली एफिड) सेब के कीट मारने के लिये मिथाइल डेमेटन (मैटा सिस्टाक्स) या डाइमैथोऐट (रोगर) फैनिट्रोथियोन सुमिथियोन या फालिथियोन या फास्फामिडाने का छिड़काव किया जाता है।
D फैनिट्रोथियान या क्लोरोपायरिफोस का छिड़काव सेब तोड़ने के बाद अक्तूबर मास में उचित है
Ans:- (B) फैनिट्रोथियोन घोल का छिड़काव सेब तोड़ने के बहुत पहले किया जाता है।
Q.15 सेब के पौधों तथा पौधशालाओं में कौन-साकीट सबसे अधिक नुक्सानदायक होता है ?
A रूईदार तेला (वूली एफिड)
B रूईला केला
C कठोर-भृगु
D कोई नहीं
Ans:- (A) रूईदार तेला (वूली एफिड)
Q.16 हिमाचल प्रदेश में भैंस की कौन-कौन सी प्रजातियां मान्य हैं ?
A मेहसाना, सूरती एवं कुण्डी
B मुर्रा, भदावरी, नीली, रावी व कुण्डी
C जफरवादी, रावी, सूरती, नागपुरी
D कोई नहीं
Ans:- (B) मुर्रा, भदावरी, नीली, रावी व कुण्डी
Q.17 प्रदेश में थारपारकर नस्ल की गाय जिसे सफेद सिन्धी व ग्रे सिन्धी कहते हैं मूल रूप से कहां पैदा हुई है ?
A हैदराबाद
B गुजरात
C कर्नाटक
D तमिलनाडू
Ans:- (A) हैदराबाद
Q.18 मूल रूप से किस क्षेत्र से गाय की लाल सिन्धी नस्ल उत्पन्न हुई है ?
A बर्मा
B न्यूजीलैंड
C कराची व सिन्ध
D हॉलैण्ड
Ans:- (C) कराची व सिन्ध
Q.19 लाल सिन्धी, साहीवाल तथा थरपारकर हिमाचल प्रदेश से मुख्यतः पाई जाने वाली किसकी नस्लें हैं ?
A बकरी
B घोड़े
C गाय
D भैंस
Ans:- (C) गाय
Q.20 कांगड़ा, चम्बा व मण्डी जिलों में खुम्ब उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पालपुर(कांगड़ा) में डच सरकार की सहायता से खाद बनाने की परियोजना किस वर्ष स्थापित की गई ?
A 1995
B 1980
C 1990
D 1970
Ans:- (C) 1990

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *