HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.21 हिमाचल में “भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् “नेखुम्ब उत्पादन के लिए सोलन को उपयुक्त स्थान मानते हुए “राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र” की स्थापना की। इसका उद्देश्य खुम्ब उद्योग में आने वाली समस्याओं का समाधान, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, प्रसार कार्यकत्ताओं को खुम्ब की आधुनिक तकनीकी की जानकारी देना था। यह केन्द्र कब स्थापित किया गया था ?
A 1982 – 83
B 1992 – 93
C 1972 – 73
D 1989 – 90
Ans:- (A) 1982 – 83
Q.22 हिमाचल में नीम्बू प्रजाति के पौधों जैसे नीम्बू, माल्टा, मौसम्मी, गलगल, संतरा और चकोतरा में पत्ती भेदक सामान्य बीमारी कौन सी हैं ?
A लीफ माइनर
B लीफ डाई
C माइकलीफ
D लीफ कील
Ans:- (A) लीफ माइनर
Q.23 मोजेक, क्लोरोटिक धब्बे एवं ग्रीन क्रिकल वायरस रोग किस पौधे में पाया जाता है ?
A अखरोट
B सेब
C आडू
D बादाम
Ans:- (B) सेब
Q.24 निम्नलिखित जिलों में से कहां पर निजी क्षेत्र में बड़ी विधायन इकाई है ?
A ऊना
B किन्नौर
C सिरमौर
D हमीरपुर
Ans:- (A) ऊना
Q.25 नवबहार (शिमला), शमशी (कुल्लू), रिकांगपिओ (किन्नौर), राजगढ़ तथा धौलाकुआं (सिरमौर), राजपुरा
(चम्बा) तथा बिलासपुर जिलों में किस चीज के केंद्र हैं ?
A सेब वितरण केंद्र
B फल विधायन केंद्र
C खुम्ब उत्पादन केंद्र
D आलू केंद्र
Ans:- (B) फल विधायन केंद्र
Q.26 कौन से स्थान पर एच. पी. एम. सी. की बड़ी विधायन इकाई स्थापित नहीं हुई हैं ?
A जाबली (सोलन)
B परवाणु (सोलन)
C जड़ोल (मण्डी)
D शिलाई (सिरमौर)
Ans:- (D) शिलाई (सिरमौर)
Q.27 निम्न में से नीम्बू प्रजाति पौधों के रोपण का उपयुक्त समय कब होता है ?
A जुलाई – अगस्त
B मार्च-अप्रैल
C दिसम्बर – जनवरी
D अक्तूबर – नवम्बर
Ans:- (A) जुलाई – अगस्त
Q.28 किस नीम्बू जाति की किस्में मार्श, सीडलैस, डंकन तथा फास्टर हैं ?
A ग्रेपफूट
B माल्टा
C आडू
D गलगल
Ans:- (A) ग्रेपफूट
Q.29 हिमाचल प्रदेश में सेब का सबसे प्रथम बाग किस स्थान पर लगाया गया था ?
A कांगड़ा में
B लाहौल-स्पीति में
C कुल्लू घाटी के बुन्दोरल में
D शिमला में
Ans:- (C) कुल्लू घाटी के बुन्दोरल में
Q.30 हिमाचल प्रदेश में पैदा की जाने वाली कुठ नामक बूटी का निर्यात भारत से बाहर किस देश में होता है ?
A कनाडा
B फ्रांस
C अमेरिका
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *