HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.41 सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान पर उपलब्ध होती है ?
A कुठार
B कुनिहार
C कसौली
D अर्की
Ans:- (A) कुठार
Q.42 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित नमक की खानें वर्तमान में किसके नियंत्रण में हैं ?
A राज्य सरकार
B केंद्रीय सरकार
C निजी क्षेत्र
D विदेशी कंपनी
Ans:- (B) केंद्रीय सरकार
Q.43 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में किस स्थान पर चांदी उपलब्ध है ?
A कल्पा
B पूह
C चरागाह
D सभी में
Ans:- (C) चरागाह
Q.44 हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं ?
A ज्वालामुखी
B रामशहर
C दयोट सिद्ध
D सभी में
Ans:- (D) सभी में
Q.45 हिमाचल प्रदेश में यूरेनियम कहां पर उपलब्ध होता है ?
A बिलासपुर, सोलन
B ऊना, हमीरपुर
C शिमला, कुल्लू
D कांगड़ा, चम्बा
Ans:- (C) शिमला, कुल्लू
Q.46 दरानघाटी वन्यजीव विहार जो कि 16,740 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है यह मुख्यतः किस जिले में स्थित हैं ?
A कुल्लू
B शिमला
C चम्बा
D सिरमौर
Ans:- (B) शिमला
Q.47 चम्बा जिले में स्थित टुंडाह वन्यजीव विहार का क्षेत्रफल कितना है ?
A 6640.18 हेक्टेयर
B 5436.16 हेक्टेयर
C 5065.04 हेक्टेयर
D 6422.08 हेक्टेयेर
Ans:- (D) 6422.08 हेक्टेयेर
Q.48  असत्य कथन चुनिये –
A तलरा वन्यजीव विहार – (जिला शिमला)
B चुरधार वन्यजीव विहार – (जिला चम्बा)
C तीर्थन वन्यजीव विहार – (जिला कुल्लू)
D सिम्बलबरा वन्यजीव विहार – (जिला सिरमौर)
Ans:- (B) चुरधार वन्यजीव विहार – (जिला चम्बा)
Q.49 हिमाचल प्रदेश में जिन जिलों का तापमान 4 से 15 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहां कौन-सी मछली पाई जाती है ?
A रेनबो ट्राउट
B टुना
C कॉन कार्प
D जाल मछली
Ans:- (A) रेनबो ट्राउट
Q.50 रेनबो ट्राउट तथा कॉमन कार्प प्रदेश में पाई जाने वाली किस्में कौन-सी हैं ?
A भैंस
B बत्तख
C मछली
D मुर्गी
Ans:- (C) मछली

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *