HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.61 हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ?
A कुल्लू
B ऊना
C पालमपुर
D कांगड़ा
Ans:- (C) पालमपुर
Q.62 हिमाचल प्रदेश के किन जिलों में आधुनिक तकनीकों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी जर्मनी सरकार के सहयोग से पैकेज कार्यक्रम आरम्भ किए गये ?
A मंडी व कुल्लू
B हमीरपुर व शिमला
C बिलासपुर व ऊना
D कांगड़ा व चम्बा
Ans:- (A) मंडी व कुल्लू
Q.63 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा क्षेत्र में कृषि की जाती है ?
A कुल्लू
B हमीरपुर
C मंडी
D कांगड़ा
Ans:- (C) मंडी
Q.64 हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में कुल क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कृषि की जाती है ?
A 0.3 प्रतिशत
B 8.14 प्रतिशत
C 0.5 प्रतिशत
D 10.4 प्रतशित
Ans:- (A) 0.3 प्रतिशत
Q.65 हिमाचल प्रदेश के लगभग कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती है ?
A 15.18 लाख हेक्टेयर
B 12.16 लाख हेक्टेयर
C 10.14 लाख हेक्टेयर
D 5.12 लाख हेक्टेयर
Ans:- (C) 10.14 लाख हेक्टेयर
Q.66 हिमाचल प्रदेश में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
A गेहूं
B धान
C चना
D मक्की
Ans:- (A) गेहूं
Q.67 कितने हजार हैक्टेयर में गेहूँ की खेती की जाती है ?
A 373
B 273
C 473
D 573
Ans:- (A) 373
Q.68 सबसे अधिक भूमि किस फसल के अन्तर्गत काम में लाई जाती है ?
A गेहूं
B धान
C बाजरा
D मक्की
Ans:- (A) गेहूं
Q.69 हिमाचल प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग वर्षा पर निर्भर होता है ?
A 60
B 50
C 70
D 80
Ans:- (D) 80
Q.70 हिमाचल प्रदेश की लघु, मध्यम तथा बड़ी औद्योगिक इकाइयों ने 2003-04 तक कितने लोगों को रोजगार प्रदान किया ?
A 1.60 लाख
B 2.50 लाख
C 2.75 लाख
D 2.10 लाख
Ans:- (A) 1.60 लाख

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *