HP Economics Gk Questions in Hindi

HP Economics Gk Questions

Q.81 प्रदेश के किस जिले में 27,837 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला ‘नरगु वन्यजीव विहार स्थित है ?
A चम्बा
B बिलासपुर
C मंडी
D कांगड़ा
Ans:- (C) मंडी
Q.82 शिवालिक श्रेणी में स्थित नयना देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A मंडी
B बिलासपुर
C कुल्लू
D चम्बा
Ans:- (B) बिलासपुर
Q.83 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित किस वन्यजीव विहार में,ओक के वृक्ष पास जाते हैं ?
A मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार
B कुगती वन्यजीव विहार
C मनाली वन्यजीव विहार
D कियास वन्यजीव विहार
Ans:- (A) मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार
Q.84 हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न होने वाली ‘कुफरी ज्योति’ किस फसल की किस्म है ?
A चावल
B गेहूं
C आलू
D सेब
Ans:- (C) आलू
Q.85 हिमाचल के किस जिले में ‘अंगूरों की भूमि’ है ?
A लाहौल-स्पीति
B कुल्लू
C किन्नौर
D सोलन
Ans:- (C) किन्नौर
Q.86 हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले में कुल क्षेत्र के कितने भाग में कृषि की जाती है ?
A एक प्रतिशत से भी कम
B 7%
C 11%
D 4%
Ans:- (A) एक प्रतिशत से भी कम
Q.87 पहली पंचवर्षीय योजना में कितना धन रखा गया था ?
A 5.27 करोड़
B 35.37 करोड़
C 50.27 करोड़
D 25.27 करोड़
Ans:- (A) 5.27 करोड़
Q.88 हिमाचल प्रदेश में ‘सोलन गोला’ किसकी प्रसिद्ध किस्म है ?
A खुबानी
B टमाटर
C आलू बुखारा
D नींबू
Ans:- (B) टमाटर
Q.89  असत्य कथन चुनिए –
A कागजी और बारामासी लाइम नीम्बू की प्रजाति
B किन्नू, श्रीनगर देसी तथा नागपुर सन्तरे की किस्में हैं।
C कागजी और बारामासी सेब की एक किस्म है।
D पाइप एप्पल, हेमलिन, ब्लडरैड, जाफा, मौसमी, बैलेशिया लेट माल्टे की किस्में हैं ?
Ans:- (C) कागजी और बारामासी सेब की एक किस्म है।
Q.90 असत्य कथन चुनिए –
A नीम्बू प्रजाति के फल सामान्यतः उपोष्ण देशीय क्षेत्रों में उगाए जाते हैं 
B कागजी नीम्बू केवल उन्हीं क्षेत्रों में होता है जहां पाले का प्रकोप बिल्कुल न हो
C जनजातीय क्षेत्रों में नीम्बु प्रजाति के पौधे अच्छी फसल देते हैं
D हिमाचल प्रदेश में संतरा, नीम्बु तथा गलगल की खेती समुद्र सतह से लगभग 4500 फुट ऊंचाई तक की जा रही है
Ans:- (C) जनजातीय क्षेत्रों में नीम्बु प्रजाति के पौधे अच्छी फसल देते हैं

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *