प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल  से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर के बारे में बताया गया है। सभी प्रकार की परीक्षाओ में हिमाचल प्रदेश से संबधित जानकारी हर बार पूछी जाती है जिसमे HP fairs, festivals, tourist places भी शामिल होता है। इसलिए यह जानकारी परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

निम्नलिखित महत्वपूर्ण सभी प्रश्न उनके उत्तर के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करने के साथ आपके लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने में मदद करेंगे।


HP Fairs Festivals Tourist Places | प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल


Q.1  काँगड़ा जिले का लोकप्रिय मेला ‘बाबा दयागीर मेला’ किस स्थान पर लगता है ?
A दौलतपुर
B काँगड़ा
C मण्डी
D महासू
Ans:- (A) दौलतपुर
Q.2  हिमाचल प्रदेश में बाला सुन्दरी का मेला कहाँ लगाया जाता है ?
A धर्मशाला में
B मण्डी में
C त्रिलोकपुर में
D कुल्लू में
Ans:- (C) त्रिलोकपुर में
Q.3 हिमाचल प्रदेश के ‘पांवटा’ नामक स्थान पर कौन से अवसर पर झण्डा साहिब का-मेला लगता है ?
A बैसाखी
B नवरात्रि
C होली
D शिवरात्रि
Ans:- (C) होली
Q.4 हिमाचल प्रदेश के किस जिले के उत्सव में देश के सांस्कृतिक दलों के अतिरिक्त विदेशी दल भी भाग लेते हैं ?
A कुल्लू के दशहरा मेले में
B चम्बा के मिंजर मेले में
C काँगड़ा, सुजानपुर के होली मेले में
D बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में
Ans:- (A) कुल्लू के दशहरा मेले में
Q.5 रामपुर में फाल्गुन के महीने में कौन-सा मेला लगता है ?
A फाग का मेला
B पशु मेला
C होली मेला
D पशु मेला
Ans:- (A) फाग का मेला
Q.6 किन्नौर में बैसाख के महीने में कौन-सा मेला लगता है ?
A सूही मेला
B पशु मेला
C साँझी मेला
D उख्यड मेला
Ans:- (D) उख्यड मेला
Q.7 हिमाचल प्रदेश में नाहन में सावन द्वादशी और दशहरे पर कौन- सा मेला लगता है ?
A दयोटसिद्ध मेला
B तीज मेला
C बाबा बड़भाग सिंह मेला निर्मड
D छड़ियों का मेला
Ans:- (D) छड़ियों का मेला
Q.8 हिमाचल प्रदेश के निमंड ये कौन सा मेला लगता है ?
A बूढ़ी दीवाली
B नवरात्रि
C शिवरात्रि
D बैसाखी
Ans:- (A) बूढ़ी दीवाली
Q.9 हिमाचल के किन्नौर जिले का कौन-सा महोत्सव केवल युवा पुरुषों द्वारा आयोजित किया जाता है ?
A तोशिम
B फुलाइच
C हालड़ा
D लोसर
Ans:- (A) तोशिम
Q.10 हिमाचल के सिरमौर में किस सांस्कृतिक उत्सव को विशिष्ट स्थान प्राप्त है ?
A हालड़ा उत्सव
B साँझी के उत्सव
C फुलाइच उत्सव
D लोचर उत्सव
Ans:- (A) हालड़ा उत्सव

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *