प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा गलत जोड़ा हैं ?
A नलवाड़ी मैला – बिलासपुर
B मिंचर मेला – कुल्लू
C रेणुका मेला – सिरमौर
D लवी मेला – रामपुर
Ans:- (B) मिंचर मेला – कुल्लू
Q.12 हिमाचल में महलमोरिया’ नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा संसारचन्द एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, हिमाचल में कहाँ पर स्थित है ?
A सोलन
B चम्बा
C हमीरपुर
D शिमला
Ans:- (C) हमीरपुर
Q.13 हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध ‘होला’ एवं पतालिया शिव स्थान’ किस जगह से सम्बन्धित है ?
A पाँटा साहिब
B काँगड़ा
C हमीरपुर
D चम्बा
Ans:- (A) पाँटा साहिब
Q.14 हिमाचल प्रदेश में ‘सदीपनी हिमालय’ (चिनमया तपोवन) कहाँ स्थित है ?
A कुल्लू
B काँगड़ा
C मण्डी
D धर्मशाला
Ans:- (D) धर्मशाला
Q.15 निम्नलिखित में से किस राज्य में डलहौजी नामक पर्वतीय पयर्टन केन्द्र स्थित है ?
A जम्मू-कश्मीर
B केरल
C हिमाचल प्रदेश
D गोवा
Ans:- (C) हिमाचल प्रदेश
Q.16 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का क्षेत्रफल कितना है ?
A 5,872 वर्ग किलोमीटर
B 4,133 वर्ग किलोमीटर
C 6,122 वर्ग किलोमीटर
D 5,131 वर्ग किलोमीटर
Ans:- (D) 5,131 वर्ग किलोमीटर
Q.17 निम्नलिखित में से कौन-सा किला कुल्लू जिले में स्थित है ?
A राधोपुर
B सिरीगढ़
C बैरकोट
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.18 हिमाचल प्रदेश का कसौली नामक दर्शनीय स्थल कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
A 2,935 मीटर
B 2,193 मीटर
C 1,894 मीटर
D 2,844 मीटर
Ans:- (B) 2,193 मीटर
Q.19 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
A 3,884 मीटर
B 2,136 मीटर
C 2,844 मीटर
D 3,136 मीटर
Ans:- (B) 2,136 मीटर
Q.20  ज्वालामुखी नामक पर्यटन स्थल किस प्रदेश में है ?
A कश्मीर
B हिमाचल प्रदेश
C उड़ीसा
D उत्तर प्रदेश
Ans:- (B) हिमाचल प्रदेश

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *