प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

Q.21 वीर प्रकाश द्वारा राबिनगढ़ दुर्ग का निर्माण प्रदेश में किस स्थान में करवाया गया था ?
A मण्डी
B नूरपुर
C नाहन
D राबिनगढ़
Ans:- (D) राबिनगढ़
Q.22 प्रदेश की सुकेत रियासत में रानी का कोट’ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
A सेबन्तसेन
B सलीमशाह सूर
C जगतसिंह
D उम्मेद सिंह
Ans:- (A) सेबन्तसेन
Q.23  प्रदेश में स्थित निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर गुप्तकालीन है ?
A ब्रह्मौर (चम्बा) के पुराने शक्ति मन्दिर
B बैजनाथ (काँगड़ा) का शिव मन्दिर
C नीरत का सूर्य मन्दिर
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.24 हिमाचल प्रदेश में कसौली के समीप सनावर स्थित ‘लॉरेन्स शरण स्थल’ की स्थापना कब की गई थी ?
A 1990 ई. में
B 1950 ई. में
C 1987 ई. में
D 1955 ई. में
Ans:- (C) 1987 ई. में
Q.25 निम्नलिखित में से कौन-सा किला बिलासपुर जिले में स्थित नहीं है ?
A निकारगढ़
B कोट कहलूर
C मानगढ़
D पिछोत्रा
Ans:- (C) मानगढ़
Q.26 सिरमौर मे “बामन द्वादशी” तथा “गुरु जवाहर सिंह” मेले कहाँ लगते है ?
A मानगढ़
B राजबन
C पांवटा
D राजगढ़
Ans:- (A) मानगढ़
Q.27 पहले बोनीभून के नाम से लोकप्रिय शिमला अजायबघर (म्यूजियम) की स्थापना किसने की थी ?
A रॉबर्ट कुक
B रॉबर्ट क्लाइव
C रॉर्बट कोच
D रॉबर्ट टाइटलर
Ans:- (D) रॉबर्ट टाइटलर
Q.28 ललिता वर्मन द्वारा ‘डिवरी कोठी तथा सैचूनाला पत्थर लेख’ प्रदेश में किस स्थान पर लिखवाया गया था ?
A चिराह के पास
B बिलासपुर
C काल्सी
D पांगी
Ans:- (D) पांगी
Q.29 किस राजा ने लोह टिकरी पत्थर लेख प्रदेश में चिराह के समीप उत्कीर्ण करवाया था ?
A जसाटा वर्मन
B अशोक
C ललित वर्मन
D कल्याण केंद्र
Ans:- (A) जसाटा वर्मन
Q.30 फतेह प्रकाश द्वारा ‘नाहन’ नामक स्थान पर किन दो महलों का निर्माण करवाया गया था ?
A रानी महल तथा दमदमा महल
B शीश महल तथा मोतीमहल
C दमदमा महल तथा नाडा महल
D रंगमहल तथा नाडा महल
Ans:- (B) शीश महल तथा मोतीमहल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *