प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

प्रमुख मेले, त्यौहार एवं पर्यटन स्थल

Q.31 निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है ?
A हिडिम्बा मन्दिर – मनाली
B गणेश मन्दिर – कुल्लू
C शिव मन्दिर – अमला-बिमला
D गौरीशंकर मन्दिर – सुजानपुर टिहरा
Ans:- (B) गणेश मन्दिर – कुल्लू
Q.32 निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है ?
A महादेव मन्दिर – मनाली
B मणिमहेश मन्दिर – चम्बा
C चन्द्रशेखर मन्दिर – साहो
D शक्तिदेवी मन्दिर – भारमौर मन्दिर
Ans:- (A) महादेव मन्दिर – मनाली
Q.33 मण्डी में सूरजसेन द्वारा निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण करवाया था ?
A मोतीमहल
B शीश महल
C रंगमहल
D दमदमा महल
Ans:- (D) दमदमा महल
Q.34 शिमला जिले में रामपुर के पास निम्नलिखित में से कौन-सा किला स्थित है ?
A रैणगढ़
B उट्रा
C शिकारी
D बाहली
Ans:- (A) रैणगढ़
Q.35 गांधी जी की पुण्य तिथि पर सिरमौर में “गांधी मेला” किस स्थान पर होता है ?
A नाहन
B राजगढ़
C रेणुका
D अम्बोआ
Ans:- (D) अम्बोआ
Q.36 ऋषि कौन थे ?
A पराशर
B वैज्ञानिक
C राजा
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) पराशर
Q.37 ऊपरी किनौर मे नव वर्ष उत्सव को क्या कहते है ?
A शिरखिन
B वीशू
C लीसर
D रांग रोरांग
Ans:- (C) लीसर
Q.38  हिमाचल में “तूरी” जाति का मुख्य व्यवसाय क्या होता था ?
A गाना-बजाना
B बर्तन बनाना
C जूते बनाना
D वस्त्र बुनना
Ans:- (A) गाना-बजाना
Q.39 हिमाचल प्रदेश के छातीपुर के किले का निर्माण संसार चन्द द्वारा किस स्थान पर हुआ था ?
A झांसर धार (बिलासपुर)
B तारागढ़ (चम्बा जिले में)
C पांगी
D हांदूर की सीमा पर
Ans:- (A) झांसर धार (बिलासपुर)
Q.40 बिलासपुर जिले में ‘गुंगवाल’ से पांच मील दूर एक पहाड़ी चोटी पर कौन-सा प्रसिद्ध मन्दिर है ?
A नैनादेवी
B ब्रजेश्वरी मन्दिर
C जमलू देवता
D शक्ति देवी
Ans:- (A) नैनादेवी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *