HP Freedom Movement Princely States

स्वतंत्रता आंदोलन एवं रियासतें

Q.31 बिलासपुर को हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले के रूप में शामिल किया गया ?
A दूसरे
B तीसरे
C छठे
D पाँचवें
Ans:- (D) पाँचवें
Q.32 महासू नाम कैसे पड़ा ?
A जौनसार में स्थान
B एक स्थान के नाम
C सिरमौर जिले में स्थान
D असंख्य देवताओं में महासू महत्त्वपूर्ण देवता
Ans:- (D) असंख्य देवताओं में महासू महत्त्वपूर्ण देवता
Q.33 महासू जिले का नाम शिमला जिला किस वर्ष रखा गया था ?
A 1972
B 1947
C 1966
D 1950
Ans:- (C) 1966
Q.34 किस रियासत की जैलदारियां ‘राबीन’ और ‘दाड़ी’ रही है ?
A जुब्बल
B सिरमौर
C बघाल
D बघाट
Ans:- (A) जुब्बल
Q.35 सोलन किस रियासत की राजधानी रही है ?
A घून्ड
B बघाट
C बाघल
D भज्जी
Ans:- (B) बघाट
Q.36 किस जिले के भाग (मधान, घून्ड तथा रतेश) हैं ?
A सिरमौर
B बिलासपुर
C शिमला
D सोलन
Ans:- (C) शिमला
Q.37  खनेटी और देलठ किस रियासत की जेलदारियां थीं ?
A क्यून्थल
B कोटी
C रामपुर-बुशैहर
D जुब्बल
Ans:- (C) रामपुर-बुशैहर
Q.38 किस वर्ष कोटगढ़ और कोटखाई महासू जिलों में मिलाये गये ?
A 1947
B 1944
C 1950
D 1966
Ans:- (C) 1950
Q.39  ‘पझौता विद्रोह’ किस रियासत में हुआ था ?
A मण्डी
B चम्बा
C सिरमौर
D शिमला
Ans:- (C) सिरमौर
Q.40 “पझौता आन्दोलन” किस राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित था ?
A स्वदेशी आन्दोलन
B भारत छोड़ो आन्दोलन
C करो या मरो आन्दोलन
D असहयोग आन्दोलन
Ans:- (B) भारत छोड़ो आन्दोलन

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *