HP Freedom Movement Princely States

स्वतंत्रता आंदोलन एवं रियासतें

Q.41 1932 ई. में “चम्बा प्रजा सुरक्षा लीग” का मुख्यालय कहां बनाया गया ?
A चम्बा
B पठानकोट
C शिमला
D लाहौर
Ans:- (D) लाहौर
Q.42 “अन्यायपूर्ण राजस्व नीति” तथा “बेगार”के विरोध में भटियात बजीरत के लोगों के द्वारा प्रथम आन्दोलन कब किया गया ?
A 1902 ई.
B 1910 ई.
C 1890 ई.
D 1896 ई.
Ans:- (D) 1896 ई.
Q.43  “हिमालयन रियासती प्रजामंडल” का इनमें से कौन संस्थापक सदस्य नहीं था ?
A बाबा कांशी राम
B पदम देव
C भागमल सौहटा
D ज्ञान चंद टुटु
Ans:- (A) बाबा कांशी राम
Q.44  “बिलासपुर प्रजामंडल” ने 1945 ई. में गठित सत्याग्रह कब शुरू किया ?
A 1946 ई.
B 1945 ई.
C 1947 ई.
D 1948 ई
Ans:- (A) 1946 ई.
Q.45 सबसे पहले पहाड़ी रियासतों में किस रियासत में लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू की गई ?
A कुनिहार
B बाघल
C क्योंथल
D कहलूर
Ans:- (A) कुनिहार
Q.46 “हिमाचल रियासती प्रजामंडल” की स्थापना कब हुई थी ?
A 1942 ई.
B 1939 ई.
C 1931 ई.
D 1936 ई.
Ans:- (B) 1939 ई.
Q.47 लोगों को कांग्रेस आन्दोलन में शामिल करने के लिए सन् 1945 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बनाई गई समिति के सदस्य निम्न में से कौन नहीं थे ?
A डा. अम्बेदकर
B जे. बी. कृपलानी
C जवाहर लाल नेहरू
D सरदार पटेल
Ans:- (A) डा. अम्बेदकर
Q.48 किस रियासत का भाग चौपाल तहसील रहा है ?
A क्यौंथल
B भज्जी
C जुब्बल
D रामपुर
Ans:- (C) जुब्बल
Q.49 किस जिले का भाग रावीनगढ़ तथा दाढ़ी रियासतें है ?
A ऊना
B शिमला
C सिरमौर
D सोलन
Ans:- (B) शिमला
Q.50 डा. यशवन्त सिंह परमार प्रजामंडल में भाग लेने से पहले किस पद पर आसीन थे ?
A सैशन जज
B वकील
C विद्यार्थी
D शिक्षक
Ans:- (A) सैशन जज

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *