HP Freedom Movement Princely States

स्वतंत्रता आंदोलन एवं रियासतें

Q.61 हिमाचल प्रदेश के विषय में पं. जवाहरलाल नेहरू का क्या दृष्टिकोण था ?
A हिमाचल की पृथक पहचान
B ‘सी’ भाग का राज्य
C पंजाब में मिलाना
D केंद्र शासित प्रदेश
Ans:- (A) हिमाचल की पृथक पहचान
Q.62 सुत्री तहसील पूर्व रियासत में किसका भाग थी ?
A मधान
B भज्जी
C जुब्बल
D बघाट
Ans:- (B) भज्जी
Q.63 शिमला के किस ऐतिहासिक भवन को स्थान की कमी के कारण लार्ड लिटन वायसराय ने उसे “सुअरों का बाड़ा” कहा था ?
A बैनमोर
B पीटर हॉफ भवन
C ओक फिल्ड
D गेयटी थियेटर
Ans:- (B) पीटर हॉफ भवन
Q.64 वायसराय रीगल लॉज बनने से पहले अंग्रेज के वायसराय किस भवन में रहते थे ?
A पीटर हॉफ
B कैनेडी हाऊस
C वुडवीला हाऊस
D वार्नस कोर्ट
Ans:- (A) पीटर हॉफ
Q.65 असत्य कथन चुनिए :-
A लार्ड काग्बरमियर भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ बने – 1828
B शिमला नगर पालिका का गठन – 1850
C क्राइसट चर्च (शिमला) के निर्माण का प्रस्ताव लार्ड हार्डिग के सामने आया-1844
D अंग्रेजों’-गोरखों के मध्य पहला युद्ध-1922
Ans:- (D) अंग्रेजों’-गोरखों के मध्य पहला युद्ध-1922
Q.66 डॉ. यशवन्त सिंह परमार को हिमाचल का निर्माता क्यों कहा जाता है ?
A वह सिरमौर जिले के थे
B उन्होंने पी.एच.डी. की थी
C उन्होंने प्रदेश के पृथक् अस्तित्व को बनाये रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया
D वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे
Ans:- (C) उन्होंने प्रदेश के पृथक् अस्तित्व को बनाये रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया
Q.67 महासू जिले का 1948 में कितनी रियासतों तथा ठाकुराइयों मिलाकर गठन किया गया था ?
A 15
B 26
C 20
D 35
Ans:- (B) 26
Q.68  शिमला में किस वर्ष केबिनेट मिशन कांग्रेस तथा मुस्लिम प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी ?
A 1947
B 1944
C 1946
D 1945
Ans:- (C) 1946
Q.69 उग्रवादी संगठन “बाल भारत सभा” की स्थापना किस सूद व्यापारी द्वारा हुई थी ?
A पूरनमल
B दीनानाथ “आन्धी”
C दीपक सूद
D भागमल
Ans:- (B) दीनानाथ “आन्धी”
Q.70 1927 ई. में शुरू की गई”अखिल भारतीय राज्य जन परिषद्” का मुख्य उद्देश्य बताइए ?
A राजाओं को हटाना
B अंग्रेजों के विरूद्ध बगावत
C प्रशासन में सुधार
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) प्रशासन में सुधार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *