HP Freedom Movement Princely States

स्वतंत्रता आंदोलन एवं रियासतें

Q.71 किस रियासत के राजा को 1877 में “दिल्ली दरबार” में नहीं बुलाया गया था ?
A जय सिंह – जसवां
B शाम सिंह-चम्बा
C हीरा चंद – बिलासपुर
D विजय सेन – क्योंथल
Ans:- (A) जय सिंह – जसवां
Q.72 इनमें से कौन सा व्यक्ति पझौता सत्याग्रह से सम्बन्धित नहीं “आन्धी” था ?
A डा. वाई. एस. परमार
B सूरत सिंह वैद्य
C शिवानंद रमौल
D सुन्दरी देवी
Ans:- (A) डा. वाई. एस. परमार
Q.73 “अल्पकालीन सरकार” की व्यवस्था पहाड़ी रियासतों के लिये किस वर्ष की गई  ?
A 1942 ई.
B 1945 ई.
C 1948 ई.
D 1947 ई.
Ans:- (C) 1948 ई.
Q.74 किस वर्ष “कुनिहार प्रजामंडल” की स्थापना हुई ?
A 1930 ई.
B 1939 ई.
C 1942 ई.
D 1935 ई.
Ans:- (B) 1939 ई.
Q.75 किस राष्ट्रीय आन्दोलन से “भाई दो न पाई दो” जुड़ा था ?
A सविनय अवज्ञा आन्दोलन
B स्वदेशी आन्दोलन
C भारत छोड़ो आन्दोलन
D असहयोग आन्दोलन
Ans:- (A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Q.76 बिलासपुर रियासत में “भूमि बन्दोबस्त आन्दोलन” चलाया गया ?
A 1940 ई.
B 1919 ई.
C 1930 ई.
D 1939 ई.
Ans:- (C) 1930 ई.
Q.77 केंद्रीय सरकार द्वारा नियुक्त राज्य पुनर्गठन आयोग ने हिमाचल प्रदेश को पंजाब में मिलाने की सिफारिश कब की थी ?
A 1956
B 1954
C 1952
D 1957
Ans:- (D) 1957
Q.78 भारत की स्वतंत्रता के समय बिलासपुर के शासक का क्या नाम था ?
A आनन्द चंद
B गम्भीर चन्द
C आत्मा चन्द
D संसार चंद
Ans:- (A) आनन्द चंद
Q.79 कौन सा जिला 1954 में हिमाचल का पाँचवा जिला बना ?
A सोलन
B मण्डी
C सिरमौर
D बिलासपुर
Ans:- (D) बिलासपुर
Q.80  पहाड़ी गांधी के नाम से कौन जाना जाता है ?
A बाबा काशी राम
B दिनानाथ आंधी
C शोभा सिंह
D भाई हिरदा राम
Ans:- (A) बाबा काशी राम

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *