HP Freedom Movement Princely States

स्वतंत्रता आंदोलन एवं रियासतें

Q.81 सोलन जिला किस वर्ष बना ?
A 1975
B 1966
C 1972
D 1971
Ans:- (C) 1972
Q.82 मण्डी के दो प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सैनानियों ने गहर पार्टी में महत्वपूर्ण कार्य किया। उनमें से एक का नाम हरदेव तथा दूसरे का नाम क्या था ?
A सिद्ध
B हिरदाराम
C भवानीसेन
D बदरी
Ans:- (B) हिरदाराम
Q.83 किसको किन्नर का प्रथम राजा माना जाता है ?
A परीनित
B अर्जुनया
C दिपरु
D प्रयदुम्न
Ans:- (D) प्रयदुम्न
Q.84 किस व्यक्ति ने प्रण लिया था कि “जब तक देश आजाद नहीं होगा वह काले कपड़े ही पहना करेंगे ?
A बाबा काशीराम
B कामरेड रामचन्द्र
C मौलाना मुहम्मद नैनी
D पंडित गेंदा मल
Ans:- (A) बाबा काशीराम
Q.85 किस एक्ट द्वारा ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी को नियन्त्रित करने के लिए ‘Board of Control’ की स्थापना की ?
A चार्टर एक्ट, 1793
B चार्टर एक्ट, 1813
C रेग्युलेटिंग एक्ट
D पिट्स इण्यिा एक्ट
Ans:- (D) पिट्स इण्यिा एक्ट
Q.86 देश की आजादी के बाद रियासतों की प्रान्तीय स्तर पर एक अस्थायी सरकार का गठन किया गया। उस बैठक में कौन चुना गया ?
A सत्यदेव बुशैहरी
B शेरजंग
C डा. यशवन्त सिंह परमार
D शिवानन्द रमोल
Ans:- (D) शिवानन्द रमोल
Q.87 चम्बा से गढ़वाल तक 48 रियासतों की महत्वपूर्ण बैठक 1946 में जिसमें राजनीतिक स्वरूप की परिकल्पना का स्पष्ट चित्रण था कहां हुई थी ?
A मण्डी
B शिमला
C सोलन
D कुल्लू
Ans:- (A) मण्डी
Q.88 1971 ई. में हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A एस. चक्रवर्ती
B रमा देवी
C हिम्मत सिंह जी
D के. बहादुर सिंह
Ans:- (A) एस. चक्रवर्ती
Q.89  प्रान्तीय परिषद् का 1957 में अध्यक्ष किसे चुना गया ?
A डा. यशवन्त सिंह परमार
B ठाकुर सेन नेगी
C ठाकुर हजारा सिंह
D कर्म सिंह
Ans:- (C) ठाकुर हजारा सिंह
Q.90 अभी तक हिमाचल प्रदेश से लोकसभा के लिए सर्वाधिक बार किसे चयनित किया गया ?
A वीरभद्र सिंह
B एन. सी. पराशर
C सुखराम
D के. डी. सुल्तान पुरी
Ans:- (D) के. डी. सुल्तान पुरी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *