HP Power Projects

विधुत परियोजनाएं

Q.21 किस नदी पर ‘रेणुका बाँध’ प्रस्तावित है ?
A गिरी
B पब्बर
C रेणुका
D टोन्स
Ans:- (A) गिरी
Q.22 असत्य तथ्य चुनें –
A पार्वती परियोजना व्यास नदी की सहायक नदी “पार्वती” पर बनाई जा रही है।
B पार्वती परियोजना का निर्माण नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है।
C पार्वती-परियोजना रावी नदी पर बनाई जा रही है।
D पार्वती जल विद्युत परियोजना जिसकी उत्पादन क्षमता 2051 मैगावाट है, तीन चरणों में (1-750 मैगावाट, II-800 मैगावाट, III-501 मैगावाट) पूरी की जाएगी
Ans:- (C) पार्वती-परियोजना रावी नदी पर बनाई जा रही है।
Q.23 किसे जिले में रौंग-टौंग विद्युत परियोजना है ?
A चम्बा
B लाहौल-स्पीति
C किन्नौर
D मंडी
Ans:- (B) लाहौल-स्पीति
Q.24 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बिनवा जल विद्युत परियोजना है ?
A कांगड़ा
B चम्बा
C मण्डी
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) कांगड़ा
Q.25 कोल डैम की उत्पादन क्षमता कितने मैगावाट होगी ?
A 500
B 300
C 400
D 800
Ans:- (D) 800
Q.26 भाखड़ा-बांध परियोजना को कोल डैम परियोजना से क्या लाभ होगा ?
A भाखड़ा बांध में बढ़ रही सिल्ट की समस्या को कम किया जा सकेगा।
B कोल डैम से भाखड़ा बांध परियोजना में मछली पकड़ने में सहायता मिलेगी।
C भाखड़ा नंगल में बिजली बढ़ जायेगी।
D कोई नहीं
Ans:- (A) भाखड़ा बांध में बढ़ रही सिल्ट की समस्या को कम किया जा सकेगा।
Q.27  राज्य विद्युत बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई है ?
A 1970-71
B 1968-69
C 1973-74
D 1974-75
Ans:- (A) 1970-71
Q.28 हिमाचल प्रदेश की कौन सी ऐसी विद्युत इकाई निम्नलिखित परियोजना में है ? जिसको पूरी तरह भूमि के नीचे बनाया गया है ?
A संजय परियोजना
B बासपा
C बनेर
D डेहर
Ans:- (A) संजय परियोजना

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *