भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.111 1955 में बंगाल, मद्रास और बंबई के प्रेडीडेंसी बैंकों को मिला कर उनका राष्ट्रीकरण किया गया। इस बैंक को नया नाम भी दिया गया था। वह नाम क्या था ?
A पंजाब नैशनल बैंक
B सिंडिकेट बैंक
C स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D पंजाब एण्ड सिंध बैंक
Ans:- (C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q.112 बैंकों का राष्ट्रीयकरण निम्न में से किन उद्देश्यों के लिए किया गया था ?
A धन के संकेंद्रण को रोकने के लिए
B क्षेत्रीय और प्रादेशिक असंतुलन को दूर करना
C बैंकिंग के शहरोन्मुख झुकाव को दूर करना
D लाभ-महत्तम करना
Ans:- (D) लाभ-महत्तम करना
Q.113 औद्योगिक लाइसैंस जांच समिति 1966 किस अन्य नाम से अधिक जानी जाती है ?
A सुखमय चक्रवर्ती समिति
B बांग चू समिति
C मोहन-राकेश समिति
D दत्त समिति
Ans:- (D) दत्त समिति
Q.114 सस्ती मुद्रा से क्या अभिप्राय है ?
A देशी की मुद्रा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में आसानी से उपलब्ध होना
B देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर ऋण उपलब्ध होना
C विदेशी मुद्रा का देशीय मुद्रा के पूर्व के सापेक्ष सस्ते में उपलब्ध होना
D देश के उद्योगों, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना
Ans:- (B) देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर ऋण उपलब्ध होना
Q.115 भारत के लिए अनन्य आर्थिक क्षेत्र भारतीय समुद्र तट सीमा__ नॉटिकल मील दूरी तक विस्तृत है ?
A 100
B 500
C 200
D 250
Ans:- (C) 200
Q.116 आर.पी.डी.एस. और टी.पी.डी.एस. निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
A मजदूर संघों से
B सार्वजनिक सुरक्षा से
C वेतनमानों से
D सार्वजनिक वितरण प्रणाली से
Ans:- (D) सार्वजनिक वितरण प्रणाली से
Q.117 कालीनों के निर्यात के सम्बन्ध में कालीन चिन्ह किस बात का परिचायक है ?
A यह द्योतक है कि वस्तु कालीन है
B यह द्योतक है कि वस्तु हस्तकला का नमूना है
C यह द्योतक है कि वस्तु बनाने में बाल श्रम का प्रयोग नहीं हुआ है
D यह किसी भी चीज का द्योतक नहीं है
Ans:- (C) यह द्योतक है कि वस्तु बनाने में बाल श्रम का प्रयोग नहीं हुआ है
Q.118 मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?
A एडम स्मिथ
B अमर्त्य सेन
C महबूब-उल-हक
D केंस
Ans:- (C) महबूब-उल-हक
Q.119 अर्थशास्त्र का पितामह किसे कहा जाता है ?
A जे.एम. केंस
B मार्शल
C एडम स्मिथ
D कार्लमार्क्स
Ans:- (C) एडम स्मिथ
Q.120 ‘रोजगार से ब्याज और मुद्रा का सामान्य सिद्धांत’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक किस महान अर्थशास्त्री ने लिखी थी ?
A मार्शल
B जे.एम. कींस
C पाल.ए. सेम्यूलसन
D हिक्स
Ans:- (B) जे.एम. कींस