भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.121 राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गई थी ?
A 1949
B 1950
C 1951
D 1952
Ans:- (D) 1952
Q.122 योजना आयोग का गठन किस सन् में किया गया ?
A 1948
B 1949
C 1950
D 1952
Ans:- (C) 1950
Q.123 निम्नलिखित में से कौन-सा कर केन्द्र सरकार के द्वारा लगाया जाता है ?
A भूमि कर
B भूमि व भवन कर
C विलासिता कर
D समाचार-पत्रों के विज्ञापन पर कर
Ans:- (D) समाचार-पत्रों के विज्ञापन पर कर
Q.124 निम्नलिखित में से कौन-सा कर राज्य के क्षेत्राधिकार में है ?
A निगम कर
B सीमा शुल्क
C कृषि भूमि सम्पत्ति कर
D आयकर
Ans:- (C) कृषि भूमि सम्पत्ति कर
Q.125 नाफ्टा से क्या अभिप्राय है ?
A नार्थ अटलांटिक फ्री ट्रेज एरिया
B नार्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एरिया
C नार्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
D नार्थ अटलांटिक फ्री ट्रेज एग्रीमेंट
Ans:- (C) नार्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
Q.126 मर्कोसर क्या है ?
A सैन्य-गुट
B स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र
C श्रीलंका का एक शहर
D अमेरिका का समुद्री जहाजी बेड़ा
Ans:- (B) स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र
Q.127 भारतीय आयोजन की दूसरी योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
A हैराड-डोमर मॉडल
B मीड मॉडल
C महलनोबिस मॉडल
D कीस मॉडल
Ans:- (C) महलनोबिस मॉडल
Q.128 विश्व में महान मंदी किस वर्ष आई थी ?
A 1928
B 1929
C 1932
D 1935
Ans:- (B) 1929
Q.129 संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
A अनुच्छेद 380
B अनुच्छेद 280
C अनुच्छेद 282
D अनुच्छेद 284
Ans:- (B) अनुच्छेद 280
Q.130 भारत में कृषि की कम उत्पादकता के निम्न में से क्या कारण नहीं हैं ?
A साख व विपणन सम्बन्धी सुविधाओं का अभाव
B अनार्थिक जोते
C पुरानी कृषि तकनीक
D सरकारी नीतियां
Ans:- (D) सरकारी नीतियां