सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.131
प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं हैं ?
A
कृषि
B
मछली
C
खनन तथा उत्खन्न
D
संचार
Ans:-(D) संचार
Q.132
नाबार्ड का अभिप्राय है ?
A
कृषि हेतु उन्नत राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास बोर्ड
B
ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक
C
राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक
Q.133
हरित क्रांति की शुरुआत किस सन् से मानी जाती है ?
A
1965-66
B
1972-73
C
1966-67
D
1980-81
Ans:-(A) 1965-66
Q.134
गंगा कल्याण योजना का सम्बन्ध हैं ?
A
गंगा नदी के जल के शुद्धिकरण से
B
कानपुर से कोलकाता तक के मध्य प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को हटाने से
C
कृषि क्षेत्र में किसानों को भूतल और भूमिगत जल योजनाओं के लिए ऋण प्रदान करने से
D
उपरोक्त सभी से
Ans:-(C) कृषि क्षेत्र में किसानों को भूतल और भूमिगत जल योजनाओं के लिए ऋण प्रदान करने से
Q.135
राजकोषीय कर्षण क्या है ?
A
राजकोषीय घाटे के कारण ब्याज दरों का बढ़ना
B
राजकोषीय घाटे के कारण बढ़ी मुद्रास्फीति
C
मुद्रास्फीति के कारण बिना कर बढ़ाए कर भार
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) मुद्रास्फीति के कारण बिना कर बढ़ाए कर भार
Q.136
सुई जेनेरिस और युपोव किससे संबंधित शब्द है ?
A
अर्थशास्त्र से
B
पादप विविधता संरक्षण से
C
कृषि उत्पादों के पेटेंट से
D
औद्योगिक उत्पादन पद्धति से
Ans:-(B) पादप विविधता संरक्षण से
Q.137
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम किन्हें ऋण प्रदान करता है ?
A
निर्धन राष्ट्रों को
B
विकासशील देशों को
C
विकासशील राष्ट्रों में निजी उद्योगों को
D
विकसित राष्ट्रों को
Ans:-(C) विकासशील राष्ट्रों में निजी उद्योगों को
Q.138
निम्नलिखित में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संस्थान दीर्घावधि के लिए ऋण प्रदान करता है ?
A
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
B
पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
C
विश्व व्यापार संगठन
D
अ व ब दोनों
Ans:-(B) पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बैंक