सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.141
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के एफ.ओ.बी. का क्या अर्थ है ?
A
फ्री ऑफ बोल्टस
B
फ्री ऑन बोर्ड
C
आर्गेनाइजेशन ऑफ ब्रिटिश फैलो
D
फाल्कन ऑन बोर्ड
Ans:-(B) फ्री ऑन बोर्ड
Q.142
भारतीय बाजार विक्रेता बाजार स्तिति में विक्रेता बाजार स्थिति में परिवर्तन हो रहा है? यहां विक्रेता बाजार स्तिति से क्या तात्पर्य है ?
A
ऐसी स्थिति, जहां विक्रेता अधिक शक्तिशाली होती है व अपनी शर्तों पर खरीददारी करता है
B
ऐसी स्थिति, जहाँ आपूर्ति मांग से अधिक होती है
C
ऐसी स्थिति, जहाँ आपूर्ति मांग से अधिक होती है व व्यापारी मन-मर्जी से दाम वसूलते हैं
D
ऐसी स्थिति, जहाँ विक्रेता मांग को प्रभावित करने में अक्षम रहता है
Ans:-(C) ऐसी स्थिति, जहाँ आपूर्ति मांग से अधिक होती है व व्यापारी मन-मर्जी से दाम वसूलते
Q.143
भारत में निम्न बचत दर का कारण निम्न में से नहीं है ?
A
आय स्तर का नीचा होना
B
कृषि आय पर कर से छूट होना
C
विदेशी वित्तीय संस्थानों का न होना
D
निजी क्षेत्र में बचत का नीचा स्तर
Ans:-(C) विदेशी वित्तीय संस्थानों का न होना
Q.144
निम्न में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे प्रमुख स्रोत है ?
A
सेवा क्षेत्र
B
कृषि क्षेत्र
C
व्यापार क्षेत्र
D
उद्योग क्षेत्र
Ans:-(A) सेवा क्षेत्र
Q.145
‘दैनिक स्थिति बेरोजगारी’ बताती है ?
A
व्यक्ति दर
B
समय दर
C
प्रति व्यक्ति समय दर
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(B) समय दर
Q.146
‘सामान्य स्थिति बेरोजगारी’ बतलाती है ?
A
अल्पकालीन बेरोजगारी को
B
दीर्घकालीन बेरोजगारी को
C
साप्ताहिक बेरोजगारी को
D
दैनिक बेरोजगारी को
Ans:-(B) दीर्घकालीन बेरोजगारी को
Q.147
देश में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए अनुसरण की गई अवधारणा सामान्य स्थिति बेरोजगारी’ है ?
A
व्यक्ति दर
B
समय दर
C
अ व ब दोनों
D
प्रति व्यक्ति समय दर
Ans:-(A) व्यक्ति दर
Q.148
प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी है ?
A
ऐसी अवस्था जिसमें बेरोजगार छिप कर रहते हैं
B
ऐसी अवस्था जहाँ दो व्यक्तियों का कार्य एक व्यक्ति कर रहा हो
C
ऐसी अवस्था जहाँ एक व्यक्ति के कार्य को दो या अधिक व्यक्ति कर रहे हों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) ऐसी अवस्था जहाँ एक व्यक्ति के कार्य को दो या अधिक व्यक्ति कर रहे हों
Q.149
चक्रीय बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है ?
A
व्यक्ति का बेरोजगार व कार्यरत चक्रीय रूप में रहना
B
व्यापार चक्रों के कारण उत्पन्न हुई बेरोजगारी
C
अ व ब दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(B) व्यापार चक्रों के कारण उत्पन्न हुई बेरोजगारी