सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.151
संकेतक आयोजन ?
A
बाजार तंत्र को प्रतिस्थापित करता है
B
अर्थव्यवस्था को लघु अवधि उद्देश्य निश्चित कर नियंत्रित करना है
C
अर्थव्यवस्था को लघु अवधि उद्देश्य निश्चित कर नियंत्रित करना है
D
बाजारों के द्वारा कार्य करता है
Ans:-(D) बाजारों के द्वारा कार्य करता है
Q.152
अर्थशास्त्र में ब्लैक नाइट पॉइजन पिल, पौरक्यूपाइन और शार्क रैपलेंट शब्द किससे सम्बन्धित है ?
A
औषधि और कीटनाशक उद्योग से
B
आधुनिकीरण बोली
C
स्टॉक मार्केट के शब्द
D
बैंकिंग
Ans:-(B) आधुनिकीरण बोली
Q.153
मार्ग प्रकाशीकरण एक आर्थिक वस्तु है, क्योंकि ?
A
इसके निर्माण में लागत आती है
B
इसका भुगतान करों के द्वारा होता है
C
करदाताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है
D
यह कल्याणकारी गतिविधि है
Ans:-(B) इसका भुगतान करों के द्वारा होता है
Q.154
ड्वाकरा का अर्थ है ?
A
अवाह ग्रामीण क्षेत्र का विकास व कल्याण
B
ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे का प्रत्यक्ष कल्याण
C
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे का प्रत्यक्ष कल्याण
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(B) ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे का प्रत्यक्ष कल्याण
Q.155
रंगराजन समिति किससे संबंधित थी ?
A
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से संबंधित
B
बैंक सुधार
C
कर सुधार
D
रेल किराया
Ans:-(A) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से संबंधित
Q.156
निम्न में से किस राज्य में लिंगानुपात राष्ट्रीय अनुपात से कम है ?
A
तमिलनाडु
B
उड़ीसा
C
पंजाब
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(C) पंजाब
Q.157
‘महान विभाजन का वर्ष’शब्द जनसंख्या के संदर्भ में किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?
A
1921 के बाद से तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या के लिए
B
1921 के बाद घटते लिंगानुपात के लिए
C
1921 के बाद से घटती मृत्यु दर के लिए
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(A) 1921 के बाद से तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या के लिए
Q.158
ब्याज दर नीति निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत आती है ?
A
मौद्रिक नीति
B
राजकोषीय नीति
C
कर नीति
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(A) मौद्रिक नीति
Q.159
दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
A
1999-2004
B
2000-2005
C
2001-2006
D
2002-2007
Ans:-(D) 2002-2007
Q.160
सकल राष्ट्रीय उत्पाद व शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद में अंतर ?