सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.171
वाणिज्य मंत्रालय ने किसके विरुद्ध एंटी डंपिंग तंत्र को सक्रिय किया है ?
A
पी.वी.सी. के पांच देशों से आयात के विरुद्ध
B
ऑस्ट्रेलिया से कोयला आयात के विरुद्ध
C
जापान से इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के आयात के विरुद्ध
D
दक्षिण अफ्रीका से हीरे आयात के विरुद्ध
Ans:-(A) पी.वी.सी. के पांच देशों से आयात के विरुद्ध
Q.172
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का नवीनतम आधार वर्ष क्या है ?
A
80-81
B
89-90
C
93-94
D
96-97
Ans:-(A) 80-81
Q.173
निम्नलिखित में से किस समिति की अनुसंशाओं के आधार पर नाबार्ड की स्थापना की गई थी ?
A
वांगचू समिति
B
नरसिंहम समिति
C
शिवारमन समिति
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(C) शिवारमन समिति
Q.174
एन.पी.के. का सम्पूर्ण देश के लिए आदर्श अनुपात क्या है ?
A
4:2:1
B
2:4:1
C
4:1:2
D
4:3:1
Ans:-(C) 4:1:2
Q.175
द्वीप विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है ?
A
प्रधानमंत्री
B
राष्ट्रपति
C
लोकसभा अध्यक्ष
D
राज्यपाल
Ans:-(A) प्रधानमंत्री
Q.176
निम्न में से कौन-सा क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र में नहीं आता ?
A
परिवहन
B
व्यापार
C
व्यापारिक सेवाएं
D
विद्युत
Ans:-(D) विद्युत
Q.177
भुगतान-संतुलन के पूंजी खाते में क्या शामिल है ?
A
शुद्ध विदेशी सहायता
B
शुद्ध व्यापारिक उधार
C
शुद्ध अनिवासी भारतीय जमा
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(D) उपरोक्त सभी
Q.178
विभिन्न खर्चों के लिए राजस्व का मुख्य स्रोत कौन-सा है ?
A
उत्पादन शुल्क
B
सीमा शुल्क
C
आंतरिक उधारी
D
आयकर
Ans:-(C) आंतरिक उधारी
Q.179
निम्न में से कौन-सीक्रेडिट रेटिंग संस्था भारत में कार्यरत नहीं है ?
A
क्रिसिल
B
डाउ जोंस
C
केयर
D
आई.सी.आर.ए.
Ans:-(B) डाउ जोंस
Q.180
किसी विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्व एकत्र करने की व्यवस्था करती है ?