सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.181
कराधान और सरकारी खर्च नीति को ……. के अन्तर्गत रखा जाता है ?
A
व्यापारिक नीति
B
बजट के
C
राजकोषीय नीति
D
मौद्रिक नीति
Ans:-(C) राजकोषीय नीति
Q.182
संवैधानिक तरलता अनुपात और नैतिक प्रत्यायन प्रपत्र है ?
A
व्यापारिक नीति के
B
बजट के
C
रोजकोषीय नीति के
D
मौद्रिक नीति के
Ans:-(B) बजट के
Q.183
बजट घाटे से तात्पर्य है ?
A
राजस्व प्राप्तियों के ऊपर हुआ कुल खर्च, जिसमें ऋण भी शामिल है
B
राजस्व प्राप्तियों व राजस्व खर्च का अंतर
C
सभी प्राप्तियों व खर्च का अंतर
D
वित्तीय घाटे में से ब्याज भुगतान घटाने पर
Ans:-(C) सभी प्राप्तियों व खर्च का अंतर
Q.184
सकल घरेलू पूंजी निर्माण को परिभाषित किया है ?
A
पूंजी स्टॉक की बढ़ोत्तरी या देखरेख के लिए समर्पित खर्च प्रवाह
B
केवल भौतिक सम्पत्तियों पर किया गया खर्च
C
माँग से बढ़ा उत्पादन
D
स्टॉक में पूंजी हास घटाने के बाद हुई वृद्धि
Ans:-(A) पूंजी स्टॉक की बढ़ोत्तरी या देखरेख के लिए समर्पित खर्च प्रवाह
Q.185
सार्वजनिक कार्यों में निवेश को जाना जाता है ?
A
राजस्व खर्च
B
पूंजी खर्च
C
चालू खर्च
D
अ व ब दोनों
Ans:-(B) पूंजी खर्च
Q.186
सभी कर …………के अन्तर्गत आते हैं ?
A
राजस्व प्राप्तियों
B
पूंजी प्राप्तियों
C
सार्वजनिक ऋणों
D
अ व ब दोनों
Ans:-(A) राजस्व प्राप्तियों
Q.187
भारत में आयकर प्रारंभ करने का श्रेय किसे है ?
A
विलियम जोन्स
B
जैम्स विल्सन
C
सर चार्ल्स वुड
D
कोई नहीं
Ans:-(B) जैम्स विल्सन
Q.188
सरकारी एजेंसी या निजी संस्था द्वारा किसी विशेष आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया कोष कहलाता है ?