भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.11 योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण न प्राप्त करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है ?
A 2100 कैलोरी 
B 2400 कैलोरी 
C 2600 कैलोरी 
D शहरी क्षेत्रों में ऐसी कोई सीमा नहीं है
Ans:- (A) 2100 कैलोरी 
Q.12 ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ?
A थोक मूल्य सूचकांक
B शेयर सूचकांक
C कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C) कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
Q.13 भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप है ?
A चक्रीय
B संरचनात्मक
C ऐच्छिक
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) संरचनात्मक
Q.14  भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली, बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप है ?
A प्रच्छन्न
B संरचनात्मक
C चक्रीय
D कोई नहीं
Ans:- (A) प्रच्छन्न
Q.15 ‘अन्त्योदय कार्यक्रम’ का उद्देश्य क्या था ?
A अनुसूचित जातियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार करना
B अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार करना
C ग्रामीण वृद्धों की सहायता करना
D गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
Ans:- (D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
Q.16 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना कब शुरू की गई ?
A 15 अगस्त, 2005 ई.
B 26 जनवरी, 2006 ई.
C 2 फरवरी, 2006 ई.
D 11 मार्च, 2006 ई.
Ans:- (C) 2 फरवरी, 2006 ई.
Q.17 भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ था ?
A 26 जनवरी, 1950 ई.
B 15 अगस्त, 1951 ई.
C 2 अक्टूबर, 1951 ई.
D 2 अक्टूबर, 1952 ई.
Ans:- (D) 2 अक्टूबर, 1952 ई.
Q.18 ‘सर्वोदय योजना’ किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी ?
A जवाहरलाल नेहरू
B महात्मा गाँधी
C विनोबा भावे
D जयप्रकाश नारायण 
Ans:- (D) जयप्रकाश नारायण 
Q.19 भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई ?
A 1 अप्रैल, 1950 ई.
B 1 अप्रैल, 1951 ई.
C 1 अप्रैल, 1952 ई.
D 1 अप्रैल, 1953 ई.
Ans:- (B) 1 अप्रैल, 1951 ई.
Q.20 प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य बल किस क्षेत्र पर था ?
A कृषि
B उद्योग
C परिवहन
D गरीबी हटाओ
Ans:- (A) कृषि