भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.191 चुंगी एकत्र और आरोपित की जाती है ?
A केन्द्र द्वारा
B राज्य सरकार द्वारा
C स्थानीय निकायं द्वारा
D उपरोक्त सभी के द्वारा
Ans:- (C) स्थानीय निकायं द्वारा
Q.192 वो कर, जिसे जिस व्यक्ति पर लगाया जा रहा है, वही उसका भुगतान करे, कहलाता है ?
A स्थानीय कर
B अप्रत्यक्ष कर
C प्रत्यक्ष कर
D राज्य कर
Ans:- (B) प्रत्यक्ष कर
Q.193 राज्य सरकारों के ऋण में शामिल नहीं है ?
A भारतीय स्टेट बैंक का ऋण
B केन्द्र सरकार का ऋण
C प्रोविडेंट फंड (भविष्य निधि)
D अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों को जारी सरकारी-हुंडी
Ans:- (D) अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों को जारी सरकारी-हुंडी
Q.194 संविधान के अन्तर्गत, सार्वजनिक कोष के उगाहने और व्यय करने का अधिकार ?
A केन्द्र सरकार को है
B केन्द्र और राज्य सरकारों में विभाजित किया गया है
C वित्त आयोग को है
D किसी को भी नहीं दिया गया
Ans:- (B) केन्द्र और राज्य सरकारों में विभाजित किया गया है
Q.195 कीमतों में वृद्धि की लगभग निरन्तरता है ?
A 1911 से
B 1947 से
C 1951 से
D 1939 से
Ans:- (D) 1939 से
Q.196 भारत में विदेशी मुद्रा में शामिल हैं ?
A स्वर्ण
B एस.डी.आर.
C विदेशी मुद्रा
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.197 मीरा सेठ समिति निम्नलिखित में से किससे संबंधित थी ?
A कृषि सुधार से
B हस्तकरधे के विकास से
C कर सुधार से
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) हस्तकरधे के विकास से
Q.198 भारत का निर्यात ?
A कुछ मदों तक सीमित है
B विभिन्न वस्तु वर्गों से होता है
C 1960-61 से बहुत अधिक परिवर्तित नहीं हुआ है
D कृषि आधारित उत्पाद ही समाविष्ट है
Ans:- (B) विभिन्न वस्तु वर्गों से होता है
Q.199 वायदे के सौदे क्या हैं ?
A प्रतिभूति या वस्तुओं की भविष्य में सुपुर्दगी की पूर्वधारणा के आधार पर खरीद-बेच
B अंशकों व ऋणपत्रों को कम कीमत पर खरीदना व उच्च कीमत पर बेचना
C अंशकों व ऋणपत्रों को कम कीमत पर खरीदना व उच्च कीमत पर बेचना
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) प्रतिभूति या वस्तुओं की भविष्य में सुपुर्दगी की पूर्वधारणा के आधार पर खरीद-बेच
Q.200 जोबर से आप क्या समझते हैं ?
A एक स्टॉक-डीलर, जो सीधे आम जन से सौदे करता है और अपना कमीशन प्राप्त करता है
B एक ब्रोकर जो अपने ग्राहक की ओर से खरीद बेच करता है
C एक स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य स्टॉक डीलर जो कि आम-जन से अपने ब्रोकरों के माध्यम से सौदे करता है
D एक स्टॉक ब्रोकर जो केवल अंशों में सौदे करता है, किसी अन्य प्रतिभूति में नहीं
Ans:- (C) एक स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य स्टॉक डीलर जो कि आम-जन से अपने ब्रोकरों के माध्यम से सौदे करता है