भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.201 उत्कृष्ट प्रतिभूति क्या है ?
A बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा जारी प्रतिभूति
B सरकार द्वारा जारी प्रतिभूति
C निजी क्षेत्र द्वारा जारी प्रतिभूति
D संयुक्त उपक्रम कम्पनी द्वारा जारी प्रतिभूति
Ans:- (B) सरकार द्वारा जारी प्रतिभूति
Q.202 ‘मूल्य वर्धित कर’ लागू होता है ?
A उत्पाद शुल्क
B आयकर
C संपदा शुल्क
D कृषि आय पर कर
Ans:- (A) उत्पाद शुल्क
Q.203 सेवी का अर्थ है ?
A भारत राज्य उपार्जन समिति
B भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बैंक
C भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
D भारत राज्य विनिमय बैंक
Ans:- (C) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
Q.204 पूंजी बाजार मुद्रा बाजार से किस संदर्भ में भिन्न है ?
A पूंजी बाजार केवल एक राज्य में कार्य करता है, जबकि मुद्रा बाजार कई राज्यों में
B पूंजी बाजार दीर्घावधि वित्त उधार के लिए है, जबकि मुद्रा बाजार लघु अवधि के लिए
C पूंजी बाजार मुद्रा बाजार के मुकाबले विकासशील राष्ट्रों में अधिक व्यवहार में है
D पूंजी बाजार पूंजीवादी राष्ट्रों का ही पहचान चिन्ह है
Ans:- (B) पूंजी बाजार दीर्घावधि वित्त उधार के लिए है, जबकि मुद्रा बाजार लघु अवधि के लिए
Q.205 बैंक दर वह दर है, जिस पर ?
A  बैंक आम-जन को उधार देता है
B भारतीय रिजर्व बैंक आम-जन को उधार देता है
C भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है
D भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिकर बैंकों को उधार देता है
Ans:- (D) भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिकर बैंकों को उधार देता है
Q.206 भारत से केन्द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किये जाते हैं ?
A सेंट्रल बैंक
B भारतीय स्टेट बैंक
C भारतीय रिजर्व बैंक
D ब व स द्वारा
Ans:- (C) भारतीय रिजर्व बैंक
Q.207 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में किस क्षेत्र को महत्तम भार प्रदान किया गया है ?
A खनन व खदान
B विनिर्माण
C विद्युत
D सभी समान है
Ans:- (B) विनिर्माण
Q.208 भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयां संबंधित है ?
A टेक्सटाइल
B जूट
C आभूषण
D हथकरघा
Ans:- (D) हथकरघा
Q.209 बहुराष्ट्रीय कम्पनी है ?
A दो या दो से अधिक देशों द्वारा सरकारी स्तर पर स्थापित संयुक्त उपक्रम
B विदेशी निवेश की प्रयोगकर्ता कम्पनी
C कई देशों में कार्यरत कम्पनी
D कई देशों में किसी निश्चित वस्तु की बिक्री पर एकाधिकार कम्पनी
Ans:- (C) कई देशों में कार्यरत कम्पनी
Q.210 कोर उद्योग में आते हैं ?
A मूलभूत उद्योग
B रक्षा जरूरतों की पूर्ति करने वाले उद्योग
C क्रांतिक उद्योग
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी