सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.211
किसी निजी लिमिटेड कम्पनी में सदस्य संख्या कितनी होनी चाहिए ?
A
5 से अधिक
B
2 से 50 के मध्य
C
5 से 50 के मध्य
D
10 से कम न हो
Ans:-(B) 2 से 50 के मध्य
Q.212
भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा लाई गई थी ?
A
1948
B
1951
C
1956
D
1958
Ans:-(A) 1948
Q.213
मांग उत्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक है ?
A
उत्पादन
B
आय
C
आयात
D
कीमत
Ans:-(B) आय
Q.214
हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
A
धान
B
मक्का
C
गेहूं
D
ज्वार + बाजरा
Ans:-(C) गेहूं
Q.215
हरित क्रांति की सफलता के लिए आवश्यक नहीं है ?
A
पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं
B
उच्च उपज बीज की उपलब्धता
C
रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों की उपलब्धता
D
मशीनीकरण
Ans:-(D) मशीनीकरण
Q.216
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात कितना है ?
A
927
B
930
C
933
D
935
Ans:-(C) 933
Q.217
यदि सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय का योग किया जाए तो प्राप्त होगा ?
A
जीएनपी
B
एनएनपी
C
एनडीपी
D
प्रति व्यक्ति आय
Ans:-(A) जीएनपी
Q.218
राष्ट्रीय विकास परिषद् मुख्यतः संबद्ध है ?
A
राज्य योजनाओं को लागू करने से
B
भारत में मुख्य विकास योजनाओं के मूल्यांकन और अनुमोदन करने से
C
पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन करने से
D
सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को लागू करने से
Ans:-(C) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन करने से
Q.219
भारत में वर्ष 2001 में 0-6 वर्ष आयु वर्ग के शिशुओं का अनुपात कितना था ?
A
15.42 प्रतिशत
B
15.75 प्रतिशत
C
16.35 प्रतिशत
D
17.94 प्रतिशत
Ans:-(A) 15.42 प्रतिशत
Q.220
भारतीय आयोजन के कुल उद्देश्यों का वर्णन करने में सर्वोत्तम बात होगी ?