भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.21 राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष होता है ?
A प्रधानमन्त्री
B वित्तमन्त्री
C योजना आयोग का उपाध्यक्ष
D योजना आयोग का सचिव
Ans:- (A) प्रधानमन्त्री
Q.22 द्वितीय पंचवर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित थी ?
A प्रो.डी.आर. गाडगिल
B पी.सी. महालनोबिस
C एम.एन. रॉय
D मन्ना नारायण
Ans:- (B) पी.सी. महालनोबिस
Q.23 द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ?
A कृषि
B परिवहन
C उद्योग
D गरीबी हटाओ
Ans:- (C) उद्योग
Q.24 निम्नलिखित में से किस इस्पात कारखाने की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई ?
A भिलाई
B राउरकेला
C दुर्गापुर
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.25 ‘योजना अवकाश’ काल किस अवधि को माना जाता है ?
A 1965-68
B 1990-92
C 1966-69
D कोई नहीं
Ans:- (C) 1966-69
Q.26 निम्नलिखित में से किस योजना के दौरान भारत में हरित क्रान्ति का आगमन हुआ ?
A तृतीय
B चतुर्थ
C पाँचवीं
D योजनावकाश काल
Ans:- (D) योजनावकाश काल
Q.27  ‘बोकारो इस्पात संयन्त्र’ की स्थापना किस योजना के दौरान की गयी ?
A द्वितीय
B तृतीय
C चतुर्थ
D पंचम
Ans:- (C) चतुर्थ
Q.28 दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
A 7%
B 7.5%
C 8%
D 8.5%
Ans:- (C) 8%
Q.29 दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?
A 1 मार्च, 2002 से 28 फरवरी, 2007 ई.
B 1 अप्रैल, 2002 से 31 मार्च, 2007 ई
C 1 मई, 2002 से 30 अप्रैल, 2007 ई
D 1 फरवरी, 2002 से 31 जनवरी, 2007 ई.
Ans:- (B) 1 अप्रैल, 2002 से 31 मार्च, 2007 ई
Q.30 ‘गरीबी हटाओ’ नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया ?
A तीसरी
B चौथी
C पाँचवीं
D सातवीं
Ans:- (B) चौथी