भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.31  ‘आत्मनिर्भरता’ की प्राप्ति को सर्वप्रथम किस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धारित किया गया था ?
A चौथी
B पाँचवीं
C सातवीं
D आठवीं
Ans:- (A) चौथी
Q.32 ट्राइसेम (TRYSEM) कार्यक्रम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
A स्वरोजगार हेतु शहरी युवकों से
B स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से
C रोजगार हेतु शहरी युवकों से
D रोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से
Ans:- (B) स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से
Q.33  निम्न में से प्रत्यक्ष कर हैं ?
A आयकर
B सम्पत्ति कर
C उपहार कर
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.34  निम्न में से केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला/वाले कर है ?
A सीमा शुल्क
B निगम कर
C आय कर
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.35 बिक्री कर कौन लगाता है ?
A केन्द्र सरकार
B राज्य सरकार
C ग्राम पंचायत
D ये सभी
Ans:- (B) राज्य सरकार
Q.36 निम्न में से अप्रत्यक्ष कर है ?
A उत्पादन शुल्क
B सीमा शुल्क
C तट कर
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.37 निम्न में से राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला/वाले कर है ?
A भूराजस्व कर
B मनोरंजन कर
C पथ कर
D ये सभी 
Ans:- (D) ये सभी 
Q.38 वैट (VAT) किस प्रकार का कर है ?
A अप्रत्यक्ष
B प्रत्यक्ष
C ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) अप्रत्यक्ष
Q.39 भारत में वैट (VAT) कब से लागू हुआ ?
A 28 मार्च, 2004 ई.
B 1 अप्रैल, 2004 ई.
C 1 अप्रैल, 2005 ई. 
D 31 मार्च, 2005 ई.
Ans:- (C) 1 अप्रैल, 2005 ई. 
Q.40 निम्न में से किस समिति की संस्तुति पर भारत में वैट लागू किया गया ?
A रंगराजन समिति
B एल.के. झा समिति
C केलकर समिति
D पार्थसारथी शोम समिति
Ans:- (B) एल.के. झा समिति