भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.41 निम्न में से प्रत्यक्ष कर है ?
A निगम कर
B तट कर
C सेवा कर
D विज्ञापन कर
Ans:- (A) निगम कर
Q.42 चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं ?
A ए.एम. खुसरो
B के.सी. पन्त
C वाई.वी. रेड्डी
D एन.के.पी. साल्वे
Ans:- (C) वाई.वी. रेड्डी
Q.43 भारतीयों द्वारा सीमित देयताओं वाला संचालित पहला बैंक था ?
A अवध कॉमर्शियल बैंक
B पंजाब नेशनल बैंक
C इम्पीरियल बैंक
D रिजर्व बैंक
Ans:- (A) अवध कॉमर्शियल बैंक
Q.44 भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कर की गई ?
A 1 मार्च, 1934 ई.
B 1 अप्रैल, 1935 ई.
C 16 अगस्त, 1947 ई.
D 26 जनवरी, 1950 ई.
Ans:- (B) 1 अप्रैल, 1935 ई.
Q.45 वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है ?
A 17
B 18
C 19
D 21
Ans:- (D) 21
Q.46  करेन्सी नोट प्रेस अवस्थित है ?
A नासिक
B हैदराबाद
C होशंगाबाद
D पटना
Ans:- (A) नासिक
Q.47 स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?
A 1 जनवरी, 1949 ई.
B 26 जनवरी, 1950 ई.
C 1 जुलाई, 1955 ई.
D 1 अप्रैल, 1956 ई.
Ans:- (C) 1 जुलाई, 1955 ई.
Q.48 भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय है ?
A नई दिल्ली
B कोलकाता
C चेन्नई
D मुम्बई
Ans:- (D) मुम्बई
Q.49 भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब की गई थी ?
A सितम्बर, 1956 ई.
B नवम्बर, 1957 ई.
C जनवरी, 1958 ई.
D मार्च, 1959 ई.
Ans:- (A) सितम्बर, 1956 ई.
Q.50 निम्न में से कौन-सी संस्था शेयर बाजार पर नियन्त्रण रखती है ?
A रिजर्व बैंक
B सेबी
C यू.टी.आई.
D वित्त मन्त्रालय
Ans:- (B) सेबी