सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.51
मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है ?
A
सेंसेक्स
B
डो जोन्स
C
निक्की
D
सिमेक्स
Ans:-(A) सेंसेक्स
Q.52
लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय कहा स्थित है ?
A
मुम्बई में
B
नई दिल्ली में
C
लखनऊ में
D
कानपुर में
Ans:-(C) लखनऊ में
Q.53
नरसिंहम समिति सम्बन्धित है ?
A
बैंकिंग सुधार से
B
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनसरचना से
C
राष्ट्रीय आय से
D
कर सुधारों से
Ans:-(A) बैंकिंग सुधार से
Q.54
‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द सम्बन्धित हैं ?
A
औद्योगिक सुधार से
B
शेयर बाजार से
C
बैंकिंग सुधार से
D
लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग से
Ans:-(B) शेयर बाजार से
Q.55
स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद से भारतीय रुपये का कितनी बार अवमूल्यन किया गया ?
A
दो
B
तीन
C
चार
D
पाँच
Ans:-(B) तीन
Q.56
देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली सर्वोच्च संस्था है ?
A
क्षेत्रीय बैंक
B
भूमि विकास बैंक
C
सहकारी बैंक
D
नाबार्ड
Ans:-(D) नाबार्ड
Q.57
भारत में सर्वप्रथम बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई, 1969 को किया गया। इस समय कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
A
19
B
18
C
14
D
11
Ans:-(C) 14
Q.58
भारत में जनसंख्या विभाजक दशक माना जाता है ?
A
1901-1911 ई.
B
1911-1921 ई.
C
1951-1961 ई.
D
1971-1981 ई.
Ans:-(B) 1911-1921 ई.
Q.59
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या है ?
A
1.21 अरब
B
1.04 अरब
C
1.0 अरब
D
1.6 अरब
Ans:-(A) 1.21 अरब
Q.60
भारत में 2001-2011 ई. के बीच जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही ?