भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.81 हार्ड करेंसी निम्न में से क्या है ?
A वह मुद्रा, जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
B  वह मुद्रा, जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
C वह मुद्रा, जिसकी आपूर्ति और मांग स्थिर हो
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) वह मुद्रा, जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
Q.82 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है ?
A नई दिल्ली
B जयपुर
C हैदराबाद
D लखनऊ
Ans:- (C) हैदराबाद
Q.83 निम्नलिखित में से कौन-सी मद गैर-विकास व्यय के अन्तर्गत नहीं आती है ?
A लोक ऋण पर ब्याज भुगतान
B प्रति रक्षा व्यय
C पुलिस व्यवस्था पर व्यय
D आधारिक संरचना निर्माण पर व्यय
Ans:- (D) आधारिक संरचना निर्माण पर व्यय
Q.84 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संवैधानिक तरलता अनुपात को बढ़ाने का निम्न में से क्या प्रभाव पड़ता है? ?
A बैंकों का सरकार को ऋण बढ़ जाता है
B ब्याज दर घर जाती है
C निजी क्षेत्र को ऋण की मात्रा बढ़ जाती है
D बैंक की आय बढ़ती है
Ans:- (A) बैंकों का सरकार को ऋण बढ़ जाता है
Q.85 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षण अनुपात को बढ़ाने पर निम्न में से क्या प्रभाव पड़ता है ?
A मुद्रा-आपूर्ति बढ़ जाती है
B मुद्रा-आपूर्ति घट जाती है
C मुद्रा-आपूर्ति स्थिर रहती है
D ब्याज दर अप्रभावी रहती है
Ans:- (B) मुद्रा-आपूर्ति घट जाती है
Q.86 महाजन समिति का सम्बन्ध है ?
A भारी उद्योग से
B चीनी उद्योग से
C उर्वरक उद्योग से
D रसायन उद्योग से
Ans:- (B) चीनी उद्योग से
Q.87 भारत के पेटेंट एक्ट 1970 के अन्तर्गत में से किस प्रकार की व्यवस्था है ?
A रीति पेटेंट
B उत्पादन पेटेंट
C सुई जेनेरिस
D यूपोव
Ans:- (A) रीति पेटेंट
Q.88 भारत के विदेशी ऋण में किस स्रोत से सर्वाधिक ऋण स्वीकृत हुआ है ?
A अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण व विकास बैंक
B यूरोपीय आर्थिक समुदाय
C पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन
D एशियाई विकास बैंक
Ans:- (A) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण व विकास बैंक
Q.89 विश्व बाजार में प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में होने वाली कमी की पृष्ठभूमि में निम्न में से कौन-सा कारण नहीं है ?
A संश्लिष्ट प्रतिस्थापकों की खोज
B नवीन तकनीक के द्वारा उत्पादन प्रक्रिया में आगतों की कमी मात्रा का प्रयोग
C उपभोक्ताओं की आय में हुई कमी
D औद्योगिक देशों द्वारा प्राथमिक वस्तुओं पर उच्च प्रशुल्क लगाया जाना
Ans:- (C) उपभोक्ताओं की आय में हुई कमी
Q.90 अर्थव्यवस्था के लिए बाह्य-उन्मुखी नीति के पक्ष में निम्न में से कौन से तर्क दिए जाते हैं ?
A बाजारों की कार्यकुशलता पर विश्वास
B साधनों के वितरण में कीमतों की भूमिका
C प्रतिस्पर्धा द्वारा उत्पादकता में सुधार
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी