भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.101  युद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था ?
A अहिंसा व्रत का पालन
B निर्वाण के लिए तपस्या
C संसार दुःखपूर्ण है
D सत्य बोलना
Ans:- (C) संसार दुःखपूर्ण है
Q.102 “कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है ?
A कबीर का
B रामानंद का
C रामानुज का
D चैतन्य का
Ans:- (B) रामानंद का
Q.103 कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया ?
A चैतन्य ने
B निम्बार्क ने
C रामानंद ने
D शंकरदेव ने
Ans:- (D) शंकरदेव ने
Q.104 रामानुजाचार्य किससे संबंधित है ?
A भक्ति
B द्वैतावाद
C विशिष्टा द्वैत
D एकेश्वरवाद
Ans:- (C) विशिष्टा द्वैत
Q.105 “शुद्ध अद्वैतवाद” का प्रतिपादन किया था ?
A माधवाचार्य ने
B वल्लभाचार्य ने
C श्रीकांताचार्य ने
D रामानुज ने
Ans:- (B) वल्लभाचार्य ने
Q.106  ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य’ की जन्मस्थली कहां है ?
A शिवरीनारायण
B बिलासपुर
C रतनपुर
D चम्पारण्य
Ans:- (D) चम्पारण्य
Q.107 किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ?
A दादू
B कबीर
C रामानंद
D तुलसीदास
Ans:- (C) रामानंद
Q.108 कबीर शिष्य थे ?
A चैतन्य के
B रामानंद के
C रामानुज के
D तुकाराम के
Ans:- (C) रामानुज के
Q.109  ‘बीजक’ का रचयिता कौन है?
A सूरदास
B कबीर
C रविदास
D पीपाजी
Ans:- (B) कबीर
Q.110 कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है ?
A सबद
B अमरमूल
C रमैनी
D साखी
Ans:- (B) अमरमूल