भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.111 रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है ?
A शैव
B वैष्णव
C अद्वैतवादी
D अवधूत
Ans:- (B) वैष्णव
Q.112 कौन-सा स्थान गुरूनानक का जन्म स्थल था ?
A अमृतसर
B नाभा
C ननकाना
D नांदेर
Ans:- (C) ननकाना
Q.113 जिसके शासन में गुरुनानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की, वह कौन था ?
A फिरोजशाह तुगलक
B सिकंदर लोदी
C हुमायूं
D अकबर
Ans:- (B) सिकंदर लोदी
Q.114 प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था ?
A राणा रतन सिंह
B राजकुमार भोजराज
C राणा उदय सिंह
D राणा सांगा
Ans:- (B) राजकुमार भोजराज
Q.115  ‘राग-गोविंद’ के रचनाकार है ?
A मीराबाई
B नरहरि
C सूरदास
D रसखान
Ans:- (A) मीराबाई
Q.116 तुलसीदास किसके समकालीन थे ?
A अकबर तथा जहाँगीर
B शाहजहाँ
C औरंगजेब
D बाबर तथा हुमायूं
Ans:- (A) अकबर तथा जहाँगीर
Q.117 ‘रामचरित्र मानस’ नामक ग्रंथ के रचयिता थे ?
A तुलसीदास
B बाल्मीकि
C सूरदास
D वेद व्यास
Ans:- (A) तुलसीदास
Q.118  ‘विनय पत्रिका’ के रचयिता है ?
A तुलसीदास
B सूरदास
C कबीर
D केशवदास
Ans:- (A) तुलसीदास
Q.119 निम्न में से कौन वरकरी संप्रदाय का संत था ?
A निम्बार्क
B चक्रधर
C नामदेव
D रामदास
Ans:- (C) नामदेव
Q.120 भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?
A बाबर
B अकबर
C जहाँगीर
D औरंगजेब
Ans:- (C) जहाँगीर