भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.131 मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे ?
A फारसी (ईरानी)
B अफगान
C चगताई तुर्क
D उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C) चगताई तुर्क
Q.132 किस मुगल शासक ने भारत में ओटोमन युद्ध पद्धति को अपनाया ?
A अकबर
B शाहजहाँ
C बाबर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C) बाबर
Q.133 पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था ?
A बाबर और राणा सांगा
B हेमू और मुगल
C हुमायूँ और शेर खान
D बाबर और इब्राहिम लोदी
Ans:- (D) बाबर और इब्राहिम लोदी
Q.134 किस वर्ष बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया ?
A 1527 ई.
B 1526 ई.
C 1525 ई.
D 1524 ई.
Ans:- (B) 1526 ई.
Q.135 निम्न युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी ?
A पानीपत का युद्ध
B खानवा का युद्ध
C चंदेरी का युद्ध
D उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) खानवा का युद्ध
Q.136  बाबर ने सर्वप्रथम ‘बादशाह’ की पदवी धारण की थी ?
A फरगना में
B काबुल में
C दिल्ली में
D समरकंद में
Ans:- (B) काबुल में
Q.137 बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है ?
A उड़ीसा
B गुजरात
C मेवाड़
D कश्मीर
Ans:- (C) मेवाड़
Q.138  ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था ?
A फारसी
B अरबी
C तुर्की
D उर्दू
Ans:- (C) तुर्की
Q.139 अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
A बाबर
B हुमायूँ
C निजामुल मुल्क
D मीर बाकी
Ans:- (D) मीर बाकी
Q.140 दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्रचलन किया गया ?
A अकबर
B हुमायूँ
C शाहजहाँ
D शेरशाह
Ans:- (B) हुमायूँ