भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.31 मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया ?
A भीमा द्वितीय
B पृथ्वीराज चौहान
C जयचंद
D पृथ्वीराज द्वितीय
Ans:- (A) भीमा द्वितीय
Q.32 किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी को आकृति बनी है ?
A मुहम्मद गोरी
B अलाउद्दीन खिलजी
C अकबर
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) मुहम्मद गोरी
Q.33  बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था ?
A मलिक इब्राहिम
B इल्तुतमिश
C बख्तियार खिलजी 
D अली मदान खिलजी
Ans:- (C) बख्तियार खिलजी 
Q.34  ‘नालंदा विहार’ का विध्वंस किया था ?
A बख्तियार खिलजी 
B कुतुबुद्दीन ऐबक
C मुहम्मद बिन तुगलक
D अलाउदीन खिलजी
Ans:- (A) बख्तियार खिलजी 
Q.35  गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
A इल्तुतमिश
B अलाउदीन खिलजी
C बलबन
D कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans:- (D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q.36  दिल्ली सल्तनत काल का कौनसा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है ?
A इल्तुतमिश
B बलबन
C मुहम्मद बिन तुगलक
D कुतुबुदीन ऐबक
Ans:- (D) कुतुबुदीन ऐबक
Q.37  ‘ढाई दिन का झोपड़ा क्या है ?
A मस्जिद
B मंदिर
C संत की झोपड़ी
D मीनार
Ans:- (A) मस्जिद
Q.38 निम्न में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया ?
A कुतुबुद्दीन ऐबक
B इल्तुतमिश
C ग्यासुदीन तुगलक
D फिरोजशाह तुगलक
Ans:- (C) ग्यासुदीन तुगलक
Q.39 कुतुबुदीन ऐवक की राजधानी थी ?
A लाहौर
B अजमेर
C दिल्ली
D लखनौती
Ans:- (A) लाहौर
Q.40 किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था ?
A कुतुबुदीन ऐबक
B इल्तुतमिश
C रजिया
D मुइज्जुदीन गोरी
Ans:- (B) इल्तुतमिश