सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.41
‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था ?
A
मो. गोरी
B
कुतुबुद्दीन ऐबक
C
बलबन
D
इल्तुतमिश
Ans:-(D) इल्तुतमिश
Q.42
निम्न में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ?
A
रजिया सुल्तान
B
चांदबीबी
C
दुर्गावती
D
नूरजहां
Ans:-(A) रजिया सुल्तान
Q.43
दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खां का समकालीन था ?
A
इल्तुतमिश
B
रजिया
C
बलबन
D
अलाउदी खिलजी
Ans:-(A) इल्तुतमिश
Q.44
चंगेज खां का मूल नाम था ?
A
खासुल खान
B
एशूगई
C
तेमुचिन
D
ओगदी
Ans:-(C) तेमुचिन
Q.45
रजिया बेगम को सत्ताच्यूत करने में किसका हाथ था ?
A
अफगानों का
B
मंगोलों का
C
तुर्कों का
D
अरबों का
Ans:-(C) तुर्कों का
Q.46
दिल्ली के किस सुल्तान विषय में कहा गया है कि उसने ‘रक्त और लौह’ की नीति अपनाई थी ?
A
इल्तुतमिश
B
बलबन
C
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
D
फिरोजशाह तुगलक
Ans:-(B) बलबन
Q.47
निम्न में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार ‘नौरोज’ को आरम्भ करवाया ?
A
बलवन
B
इल्तुतमिश
C
अलाउदीन खिलजी
D
फिरोज तुगलक
Ans:-(A) बलवन
Q.48
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिंकदर सानी’ की मनोपाधि धारण की थी ?
A
बलवन
B
अलाउदीन खिलजी
C
मोहम्मद बिन तुगलक
D
सिंकदर लोदी
Ans:-(B) अलाउदीन खिलजी
Q.49
रानी पद्मिनी का नाम अलाउदीन की चितौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है ?
A
महाराणा प्रताप सिंह
B
रणजीत सिंह
C
राजा मान सिंह
D
राणा रतन सिंह
Ans:-(D) राणा रतन सिंह
Q.50
किस मध्यकालीन शासक ने “सार्वजनिक वितरण प्रणाली” प्रारंभ की थी ?