भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.61 टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था ?
A अलाउद्दीन खिलजी
B फिरोज शाह तुगलक
C मुहम्मद गोरी
D सिकंदर लोदी
Ans:- (B) फिरोज शाह तुगलक
Q.62  दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक निम्न में में कौन था ?
A फिरोजशाह तुगलक
B गियास-उद-दीन-तुगलक शाह द्वितीय
C नासिर-उद्-दीन महमूद
D नुसरत शाह
Ans:- (C) नासिर-उद्-दीन महमूद
Q.63 भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी ?
A इल्तुतमिश
B बलबन
C अलाउद्दीन खिलजी
D उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) इल्तुतमिश
Q.64  ‘शव’ कर लगाया जाता था ?
A व्यापार पर
B सिंचाई पर
C गैर-मुसलमानो पर
D उद्योग पर
Ans:- (B) सिंचाई पर
Q.65 किसने ‘टंका’ नामक चाँदी का सिक्का चलाया था ?
A अलाउदीन खिलजी
B कुतुबुद्दीन ऐबक
C इल्तुतमिश
D बलबन
Ans:- (C) इल्तुतमिश
Q.66 ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?
A इल्तुतमिश
B बलवन
C अलाउद्दीन खिलजी
D फिरोज तुगलक
Ans:- (C) अलाउद्दीन खिलजी
Q.67 भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था ?
A हुमायूं का मकबरा
B बलबन का मकबरा
C ऐबक का मकबरा
D अलाउदीन का मकबरा
Ans:- (B) बलबन का मकबरा
Q.68 चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था किसके शासनकाल में ?
A राणा कुंभा
B राणा हम्मीर
C राणा रतनसिंह
D राणा संग्राम सिंह
Ans:- (A) राणा कुंभा
Q.69  ‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था ?
A हसन निजामी
B मिन्हाज-उस-सिराज
C अलबरूनी
D शम्स-ए-सिराज अफीक
Ans:- (C) अलबरूनी
Q.70 अमीर खुसरो का जन्म हुआ था ?
A आगरा
B बाराबांकी
C एटा
D इटावा
Ans:- (C) एटा