भारतीय मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण India Medieval History GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में India Medieval History GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.71 अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
A ब्रज भाषा
B अवधी
C खड़ी बोली
D भोजपुरी
Ans:- (C) खड़ी बोली
Q.72 अमीर खुसरो निम्न में से किस बादशाह के दरबार से संबंध था ?
A नवाब आसफुदौला
B गयासुद्दीन बलबन
C मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
D कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans:- (B) गयासुद्दीन बलबन
Q.73 प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे ?
A अलाउदीन खिलजी के
B इल्तुतमिश के
C मुहम्मद-बिन-तुगलक के
D कुतुबुद्दीन ऐबक के
Ans:- (A) अलाउदीन खिलजी के
Q.74 नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली जन्मदाता थे ?
A जियाउदीन बरनी
B अफीक
C इसामी
D अमीर खुसरो
Ans:- (D) अमीर खुसरो
Q.75  ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था ?
A शेख जमालुदीन
B अलबरूनी
C मिन्हाज-उस-सिराज
D जियाउदीन बरनी
Ans:- (C) मिन्हाज-उस-सिराज
Q.76  भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?
A यूनानियों ने
B अंग्रेजो ने
C तुर्को ने
D मुंगलो ने 
Ans:- (C) तुर्को ने
Q.77 ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे ?
A सूफी संत
B खान
C मलिक
D उलेमा
Ans:- (D) उलेमा
Q.78 निम्न में से किस प्रथा की शुरूआत राजपुतो के समय में हुई ?
A सती प्रथा
B बाल विवाह
C जौहार प्रथा
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) जौहार प्रथा
Q.79 अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी ?
A भारती
B वरदविका
C गंगा देवी
D विज्जिका
Ans:- (C) गंगा देवी
Q.80 विजयनगर राज्य की स्थापना की थी ?
A विजय राय ने
B हरिहर द्वितीय ने
C हरिहर और बुक्का ने
D बुक्का द्वितीय ने
Ans:- (C) हरिहर और बुक्का ने