सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.91
राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश स्वयं में अधिकतम कितने समय तक मान्य रहता है ?
A
एक साल
B
तीन माह
C
छह माह
D
कितने भी समय तक
Ans:-(C) छह माह
Q.92
राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का किसके द्वारा अनुमोदन होना चाहिए ?
A
संसद
B
राज्य विधानमंडल
C
राष्ट्रपति
D
किसी के द्वारा नहीं
Ans:-(B) राज्य विधानमंडल
Q.93
राज्यपाल के त्याग-पत्र देने या मृत्यु हो जाने की स्थिति में राज्यपाल का कार्यभार कौन संभालता है ?
A
भारत का मुख्य न्यायाधीश
B
राष्ट्रपति तुरन्त एक कार्यवाहक राज्यपाल की नियुक्ति करता है
C
सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश
D
उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Ans:-(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q.94
सामान्यत: राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति करने से पूर्व मुख्यमंत्री से सलाह करता है। यह ?
A
असंवैधानिक आदेश है
B
परम्परा का मामला है
C
संसद द्वारा बनाया विधान है
D
राष्ट्रपति का कर्त्तव्य है
Ans:-(B) परम्परा का मामला है
Q.95
राज्यपाल पद पर बना रहता है ?
A
पांच वर्षों के लिए
B
संसद द्वारा निश्चित समय के लिए
C
राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत तक
D
जब तक उसे संसद का विश्वास प्राप्त है
Ans:-(C) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत तक
Q.96
राज्य की कार्यकारिणी का मुखिया होता है ?
A
राज्यपाल
B
राष्ट्रपति
C
मुख्यमंत्री
D
प्रधानमंत्री
Ans:-(A) राज्यपाल
Q.97
महालेखा परीक्षक को पद-मुक्त किया जा सकता है ?
A
उसी प्रकार जिस प्रकार राष्ट्रपति को हटाया जाता है
B
उसी प्रक्रिया से जिससे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जाता है
C
सर्वोच्च न्यायालय के प्रविदेन पर राष्ट्रपति द्वारा
D
उपरोक्त किसी प्रक्रिया से नहीं
Ans:-(B) उसी प्रक्रिया से जिससे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जाता है
Q.98
यह सुनिश्चित करना किसका उत्तरदायित्व है कि संसद के प्राधिकार के बिना भारत की संचित निधि से धन व्ययन किया जाए ?
A
सार्वजनिक लेखा समिति
B
भारत का महालेखापरीक्षक
C
वित्त आयोग
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(B) भारत का महालेखापरीक्षक
Q.99
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से 2000 के आरम्भ तक केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् को कितनी बार अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया गया है ?
A
केवल एक बार
B
दो बार
C
अनेक बार
D
कभी भी नहीं
Ans:-(B) दो बार
Q.100
विघटन का निम्न में से किस पर प्रभाव नहीं होता है ?
A
राज्यसभा में उद्भूत, लोकसभा को प्रेषित बिल
B
लोकसभा में उद्भूत, राज्यसभा को प्रेषित बिल
C
लोकसभा में उद्भूत, राज्यसभा को प्रेषित बिल
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(C) लोकसभा में उद्भूत, राज्यसभा को प्रेषित बिल