भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.101 निम्नलिखित में से किस पर सत्रावसान का प्रभाव नहीं होता है ?
A प्रस्ताव
B विधेयक
C अधिसूचना
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) विधेयक
Q.102 राज्यसभा के सदस्य ?
A अप्रत्यक्षत: निर्वाचित होते हैं
B अधिकांशत: नामांकित होते हैं
C अप्रत्यक्षतः और प्रत्यक्षत: निर्वाचित होते हैं
D राज्य विधानसभा व राज्य विधान परिषद् के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं
Ans:- (A) अप्रत्यक्षत: निर्वाचित होते हैं
Q.103 निम्नलिखित में से कौन सरकार व्यय में मितव्ययता और नियमनिष्ठा से संबंद्ध है ?
A आँकलन समिति
B सार्वजनिक लेखा समिति
C कार्य सलाहकार समिति
D कार्यालयलाभ समिति
Ans:- (A) आँकलन समिति
Q.104 राज्यसभा में विपक्ष का प्रथम नेता कौन था ?
A वाई.बी. चव्हाण
B भोला पासवान
C कमलापति त्रिपाठी
D सी.एम. स्टीफन
Ans:- (C) कमलापति त्रिपाठी
Q.105 भारत सरकार या भारत सरकार की ओर से प्राप्त सभी मुद्राओं को एकत्र किया जाता है ?
A भारत की संचित निधि में
B सार्वजनिक लेखा निधि में
C भारत की आकस्मिक निधि में
D या तो (a) या (b)
Ans:- (D) या तो (a) या (b)
Q.106 सार्वजनिक निधि का अभिभावक किसे माना जाता है ?
A संसद
B महालेखा परीक्षक
C सार्वजनिक लेखा समिति
D राष्ट्रपति
Ans:- (B) महालेखा परीक्षक
Q.107 निम्नलिखित में से कौन संसद की वित्तीय समिति नहीं है ?
A सार्वजनिक लेखा समिति
B नियम समिति
C सार्वजनिक उपक्रम समिति
D आंकलन समिति
Ans:- (B) नियम समिति
Q.108 संसद को निम्नलिखित में से किस एक को पदच्युत करने का अधिकार नहीं है ?
A महालेखा परीक्षक
B सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
C संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
D उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
Ans:- (C) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
Q.109 संसद सदस्यों के व्यक्तिगत विशेषाधिकार में शामिल है ?
A सभी मामलों में गिरफ्तारी से स्वतंत्रता
B संसद सत्र के दौरान गवाह के रूप में उपस्थित न होने की स्वतंत्रता होने की स्वतंत्रता
C भाषण देने की असमीबद्ध स्वतंत्रता
D उपरोक्त सभी
Ans:- (B) संसद सत्र के दौरान गवाह के रूप में उपस्थित न होने की स्वतंत्रता होने की स्वतंत्रता
Q.110 कार्यपालिका पर नियंत्रण रखने में किस सदन की स्थिति अच्छी हैं ?
A लोकसभा
B राज्यसभा
C दोनों की स्थिति समान है
D प्रधानमंत्री किस सदन से है, यह इस पर निर्भर करता है
Ans:- (A) लोकसभा