भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.121 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा ?
A राष्ट्रपति करता है 
B प्रधानमंत्री करता है
C मंत्रिपरिषद् के सामूहिक निर्णय से होता है
D व्यक्तिगत पसंद के आधार पर होता है
Ans:- (B) प्रधानमंत्री करता है
Q.122 संसद लोकतंत्र में ?
A कार्यपालिका व्यवस्थापिका पर नियंत्रण रखती है
B कार्यपालिका और व्यवस्थापिका अलग होते हैं
C न्यायापालिका, कार्यपालिका और व्यवस्थापिका दोनों पर नियंत्रण रखती है
D व्यवस्थापिका, कार्यपालिका पर नियंत्रण रखती है
Ans:- (B) कार्यपालिका और व्यवस्थापिका अलग होते हैं
Q.123 भारत के प्रधानमंत्री का वेतन व पूर्वापेक्षा पर निर्णय ?
A संविधान द्वारा होता है
B कैबिनेट द्वारा होता है
C संसद द्वारा होता है
D राष्ट्रपति द्वारा होता है
Ans:- (C) संसद द्वारा होता है
Q.124  प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत तक दायित्व संभालता है, परन्तु वास्तविकता में वह तब तक पद पर बने रह सकता है, जब तक कि उसे बहुमत का समर्थन हासिल है ?
A जनता के
B लोकसभा के
C अपनी पार्टी में
D संसद के
Ans:- (B) लोकसभा के
Q.125 प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने या मृत्यु की स्थिति में ?
A मंत्रिपरिषद् भंग कर दी जाती है
B दोबारा चुनाव कराने होते हैं
C कैबिनेट एक और नेता चुनती है
D राष्ट्रपति निर्णय लेता है कि क्या होना चाहिए
Ans:- (A) मंत्रिपरिषद् भंग कर दी जाती है
Q.126 प्रधानमंत्री ?
A लोकसभा द्वारा निर्वाचित होता है
B संसद द्वारा निर्वाचित होता है
C राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
D लोकसभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामांकित किया जाता है
Ans:- (D) लोकसभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामांकित किया जाता है
Q.127 मंत्री, व्यक्तिगत तौर पर उत्तरदायी होते हैं ?
A राष्ट्रपति के प्रति
B लोकसभा के प्रति
C प्रधानमंत्री के प्रति
D उस सदन के प्रति, जिसके वे सदस्य है
Ans:- (A) राष्ट्रपति के प्रति
Q.128 यदि मंत्रिपरिषद् बहुमत का समर्थन खो देती है, तो उसके पास त्यागपत्र देने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता। मंत्रिपरिषद् को बने रहने के लिए किस सदन सदनों में बहुमत प्राप्त होना आवश्यक है ?
A संसद में
B संसद के दोनों सदनों में
C राज्यसभा में
D लोकसभा में
Ans:- (D) लोकसभा में
Q.129  भारत के प्रधानमंत्री का पद ?
A परम्परा पर आधारित है
B संसद द्वारा सृजित है
C संविधान द्वारा सृजित है
D राष्ट्रपति के सापेक्ष कम शक्तिशाली है
Ans:- (C) संविधान द्वारा सृजित है
Q.130 निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करता ?
A वित्त आयोग
B योजना आयोग
C राजकीय भाषा आयोग
D संघ लोक सेवा आयोग
Ans:- (D) संघ लोक सेवा आयोग