सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.131
राष्ट्रपति की सैनिक शक्तियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या कहना गलत होगा ?
A
सैन्य शक्तियों की सर्वोच्च कमान राष्ट्रपति में निहित है
B
राष्ट्रपति की किसी देश के साथ शांति या शुद्ध की घोषणा संसद द्वारा नियंत्रित है
C
सैन्य शक्ति के प्रशिक्षण और अनुरक्षण के व्यय पर संसद की स्वीकृति आवश्यक है
D
भारत की सैन्य शक्तियों का कमाण्डर इन-चीफ होने के नाते राष्ट्रपति विधानमंडल के नियंत्रण से बाहर है
Ans:-(A) सैन्य शक्तियों की सर्वोच्च कमान राष्ट्रपति में निहित है
Q.132
राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के बीच के वर्तमान सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम के प्रावधानों के अधीन हैं ?
A
42वें संशोधन अधिनियम
B
48वें संशोधन अधिनियम
C
54वें संशोधन अधिनियम
D
44वें संशोधन अधिनियम
Ans:-(D) 44वें संशोधन अधिनियम
Q.133
निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश के बिना अनुदान की मांग नहीं की जा सकती है ?
A
प्रधानमंत्री
B
राष्ट्रपति
C
वित्त मंत्री
D
वित्त सचिव
Ans:-(B) राष्ट्रपति
Q.134
निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर राष्ट्रपति सभी को अपने पद से हटा सकता है ?
A
भारत का महान्यायवादी
B
राज्यों के राज्यपाल
C
मंत्रिपरिषद्
D
उच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राज्य लोक सेवा आयोग के के अध्यक्ष को
Ans:-(D) उच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राज्य लोक सेवा आयोग के के अध्यक्ष को
Q.135
निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किस एक को छोड़कर सभी को नियुक्त कर सकता है ?
A
प्रधानमंत्री
B
राज्यपाल
C
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की
D
राज्यसभा का सभापति
Ans:-(D) राज्यसभा का सभापति
Q.136
राष्ट्रपति मंत्रिमंडल की सलाह को पुनर्विचार के लिए भेज सकता है। अपनी इस शक्ति का प्रयोग किसी एक मामले में वह कितनी बार कर सकता है ?
A
एक बार
B
दो बार
C
तीन बार
D
अनगिनत बार
Ans:-(A) एक बार
Q.137
जब राज्यसभा का सभापति राष्ट्रपति के कार्यों को संभालता है, उस दौरान सभापति के कार्यों को ?
A
वह स्वयं हो संभालता है
B
ये सभापति का निर्वाचन होता
C
उप-सभापति संभालता है
D
सभापति द्वारा नियुक्त राज्यसभा का सदस्य संभालता है
Ans:-(C) उप-सभापति संभालता है
Q.138
जब उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है, उस समय उसे परिलाभ प्राप्त होते हैं ?
A
राष्ट्रपति के
B
उप-राष्ट्रपति के
C
राज्य सभा के सभापति के
D
राष्ट्रपति के साथ ही वह राज्यसभा के सभापति के रूप में जो प्राप्त करता है
Ans:-(A) राष्ट्रपति के
Q.139
निम्न में से कौन-से मामले में सदन में विधेयक प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति की पूर्वानुमति जरूरत है ?
A
धन विधेयक
B
ऐसे करों को प्रभावित करने वाला बिल, जिसमें राज्य की रुचि हो
C
व्यापार की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने वाला राज्य विधेयक
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(D) उपरोक्त सभी
Q.140
राष्ट्रपति द्वारा प्रवर्तित अध्यादेश ?
A
का जीवनकाल अनियमित होता है
B
लोकसभा भंग होने की स्थिति में ही कार्यशील होता है
C
संसद के पुनः एकत्र होने पर उसके सम्मुख अवश्य रखा जाना चाहिए
D
संसद के सत्र के जारी रहते हुए भी यह राष्ट्रपति की विधान निर्माण की समांतर शक्ति है
Ans:-(C) संसद के पुनः एकत्र होने पर उसके सम्मुख अवश्य रखा जाना चाहिए