सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.151
राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है ?
A
कार्यकाल की शेष अवधि तक
B
एक वर्ष
C
अधिक से अधिक छ: माह
D
उस समय तक, जब तक कि राष्ट्रपति के चुनावों से संबंधी विज्ञप्ति निकाली न जाए
Ans:-(C) अधिक से अधिक छ: माह
Q.152
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है ?
A
कोई भी जो लोकसभा चुनाव लड़ने की आयु प्राप्त कर चुका है
B
राज्य विधानमंडल का सदस्य
C
भारतीय नागरिक
D
भारत का राष्ट्रपति
Ans:-(C) भारतीय नागरिक
Q.153
राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद हल किए जाते हैं ?
A
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
B
निर्वाचन आयोग द्वारा
C
संसदीय समिति द्वारा
D
सर्वोच्च या उच्च न्यायालय द्वारा
Ans:-(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
Q.154
राष्ट्रपति अपना कार्यालय पांच वर्ष के लिए संभालता है ?
A
अपने चुनाव की तारीख से
B
अपने कार्यालय में प्रवेश होने की तारीख से
C
संविधान में सुनिश्चित तारीख से
D
निर्वाचन-आयोग द्वारा विज्ञप्ति तारीख से
Ans:-(B) अपने कार्यालय में प्रवेश होने की तारीख से
Q.155
एक नागरिक के मौलिक कर्तव्यों में शामिल नहीं है ?
A
साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना
B
वैज्ञानिक मिजाज को बढ़ावा देना
C
राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा करना
D
बच्चों को खतरनाक कामों में नियोजित करने से सुरक्षा प्रदान करना
Ans:-(D) बच्चों को खतरनाक कामों में नियोजित करने से सुरक्षा प्रदान करना
Q.156
कौन-सा संविधान संशोधन नीति-निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकार पर श्रेष्ठता प्रदान करता है?
A
24वां
B
36वां
C
25वां
D
42वां
Ans:-(A) 24वां
Q.157
नीति-निदेशक सिद्धांतों में निम्नलिखित में से किसे गांधीवादी कहा जा सकता है ?
A
गौ-वध रोकना
B
हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देना
C
ग्राम पंचायतों की स्थापना
D
एक समान दीवानी नियम संपूर्ण देश में लागू करना
Ans:-(C) ग्राम पंचायतों की स्थापना
Q.158
राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा स्वतः निलंबित करती है ?
A
सभी मौलिक अधिकारों को
B
स्वतंत्रता के अधिकार को
C
संवैधानिक उपचार के अधिकार को
D
किसी भी मौलिक अधिकार को
Ans:-(B) स्वतंत्रता के अधिकार को
Q.159
निम्नलिखित में से किसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बचाव की प्राचीर कहा जाता है ?
A
परमादेश
B
बंदी प्रत्यक्षीकरण
C
प्रतिषेध
D
अधिकार पृच्छा
Ans:-(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Q.160
भारत में पंजीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने से पूर्व किसी व्यक्ति को कितने समय तक भारत में निवास करते हुए होना चाहिए ?