भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

Q.171 राज्य विधानसभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है ?
A राष्ट्रपति
B राज्यपाल
C चुनाव आयोग
D केन्द्र
Ans:- (C) चुनाव आयोग
Q.172 आर.एस.एस. की स्थापना कब हुई ?
A 1925
B 1996
C 1930
D 1924
Ans:- (A) 1925
Q.173 किसी दल के लिए राष्ट्रीय राजनैतिक दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि उसे राज्यों में पहचाना जाता हो ?
A तीन
B चार
C पाँच
D छ:
Ans:- (C) पाँच
Q.174 किस लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया था ?
A छठवीं
B पंचम
C चतुर्थ
D कोई नहीं
Ans:- (B) पंचम
Q.175 दो या अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग की स्थापना कैसे हो सकती है ?
A संबंधित राज्यों के राज्यपालों के आपसी परामर्श से
B यदि राज्य विशेष रूप से अत्यधिक छोटा हो
C यदि राज्य विधान मंडल इन निर्णय का अनुमोदन करे
D संबंधित राज्य विधानमंडल द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करने के पश्चात् यदि संघीय संसद इसका प्रबंध करे
Ans:- (D) संबंधित राज्य विधानमंडल द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करने के पश्चात् यदि संघीय संसद इसका प्रबंध करे
Q.176 राज्य सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करते हैं ?
A राष्ट्रपति
B राज्यपाल
C भारत का मुख्य न्यायाधीश
D मुख्यमंत्री
Ans:- (A) राष्ट्रपति
Q.177 राज्यों के आयोग के सदस्यों को पदमुक्त किया जा सकता है ?
A सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट पर राज्यपाल द्वारा
B संसद द्वारा पारित प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा
C सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट या राष्ट्रपति द्वारा
D संसद द्वारा पारित प्रस्ताव पर राष्ट्रपति द्वारा
Ans:- (A) सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट पर राज्यपाल द्वारा
Q.178 लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
A संसद
B राष्ट्रपति
C केन्द्रीय गृह मंत्री
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) राष्ट्रपति
Q.179 राज्य लोक सेवा आयोग को किसकी संस्तुति पर अतिरिक्त दायित्व प्रदान किए जा सकते हैं  ?
A राष्ट्रपति
B राज्य विधानसभा
C संसद
D राज्यपाल
Ans:- (C) संसद
Q.180  संघ लोक सेवा आयोग का संघटन ?
A संविधान में निर्धारित है
B संसद निर्धारित करती है
C राष्ट्रपति निर्धारित करता है
D संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष निर्धारित करता है
Ans:- (A) संविधान में निर्धारित है