भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

Q.181 राज्यों में पद निम्नलिखित में से किसके प्रसादपर्यत धारण किया जाता है ?
A राष्ट्रपति
B राज्यपाल
C राज्य विधानसभा
D संसद
Ans:- (B) राज्यपाल
Q.182 अभी तक राष्ट्रीय आपातकाल कितनी बार घोषित किया गया है ?
A एक बार
B तीन बार
C दो बार
D चार बार
Ans:- (B) तीन बार
Q.183  ‘राष्ट्रपति शासन’ घोषित किया जा सकता है ?
A केन्द्रीय मंत्रिमंडल की लिखित सलाह पर
B संबंधित राज्य राज्यपाल की अनुशंसा पर
C राष्ट्रपति इस बात से सहमत हों कि राज्य का शासन संविधान के उपबंधों के अनुसार नहीं चल रहा है
D यदि राज्य विधान मंडल में राज्य मंत्रिमंडल के विरुद्ध निम्न सदन में अविश्वास मत पारित किया हो
Ans:- (B) संबंधित राज्य राज्यपाल की अनुशंसा पर
Q.184 राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा की संसद से मंजूरी__ के भीतर लेनी होती है ?
A एक माह 
B दो माह
C तीन माह
D छ: माह
Ans:- (A) एक माह 
Q.185  दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्यक्षता कौन करता है ?
A प्रधानमंत्री
B बैठक में सबसे बड़े राज्य का राज्यपाल
C उप-राष्ट्रपति
D केन्द्रीय गृह मंत्री
Ans:- (B) बैठक में सबसे बड़े राज्य का राज्यपाल
Q.186 क्षेत्रीय परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
A कोई भी एक केन्द्रीय मंत्री
B उस राज्य का राज्यपाल, जहां क्षेत्रीय परिषद् की बैठक होती है
C उस राज्य का मुख्यमंत्री जहां क्षेत्रीय परिषद् की बैठक होती है
D सदस्यों द्वार निर्वाचित राज्य का मुख्यमंत्री
Ans:- (C) उस राज्य का मुख्यमंत्री जहां क्षेत्रीय परिषद् की बैठक होती है
Q.187 क्षेत्रीय परिषदों का मुख्य उद्देश्य ?
A राज्यों के मध्य विवादों को क्षेत्र स्तर पर निपटाना
B राज्यों के क्षेत्र में समान हितों के विषय में परामर्श देना
C विभिन्न राज्यों में पारित कानूनों में संघर्ष न होने देने को सुनिश्चित करना
D राज्यों के उपलब्ध संसाधनों को सर्वोत्तम ढंग से उपयोग में लाने के तरीके सुझाना
Ans:- (A) राज्यों के मध्य विवादों को क्षेत्र स्तर पर निपटाना
Q.188 क्षेत्रीय परिषदें ?
A संविधान द्वारा स्थापित हैं
B संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित है
C 42वें संशोधन अधिनियम के अंतर्गत स्थापित है
D राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा स्थापित है
Ans:- (B) संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित है
Q.189 भारत में राज्य बाजार से ऋण ले सकते हैं ?
A विवेकानुसार
B केवल केन्द्र के माध्यम से
C केवल केन्द्र की सहमति से
D किसी भी परिस्थिति में नहीं
Ans:- (B) केवल केन्द्र के माध्यम से
Q.190  प्रत्येक वर्ष राज्यों की आवश्यकता अनुसार सहायता अनुदान दिए जाते हैं। राज्यों की आवश्यकताओं के विषय में कौन सिफारिशें करता है ?
A राष्ट्रपति
B वित्त आयोग
C संसद
D कोई नहीं
Ans:- (A) राष्ट्रपति