सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.51
भारत का उच्चतम न्यायालय कहाँ अवस्थित है ?
A
नई दिल्ली
B
कोलकाता
C
मुम्बई
D
चेन्नई
Ans:-(A) नई दिल्ली
Q.52
भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या है ?
A
24
B
25
C
31
D
27
Ans:-(C) 31
Q.53
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
A
संसद
B
राष्ट्रपति
C
बार काउन्सिल के सदस्य
D
सभी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के मतों के आधार पर राष्ट्रपति
Ans:-(B) राष्ट्रपति
Q.54
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल है ?
A
5 वर्ष
B
7 वर्ष
C
राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
D
उनकी 65 वर्ष की आयु पूरी होने
Ans:-(D) उनकी 65 वर्ष की आयु पूरी होने
Q.55
सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे ?
A
के.एन. वाँचू
B
जी.वी. मावलंकर
C
हीरालाल जे. कानिया
D
सुकुमार सेन
Ans:-(C) हीरालाल जे. कानिया
Q.56
वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है ?
A
21
B
22
C
24
D
28
Ans:-(C) 24
Q.57
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
A
सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
B
राष्ट्रपति
C
राज्यपाल
D
राज्य के बार काउन्सिल के सदस्य
Ans:-(B) राष्ट्रपति
Q.58
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कार्यकाल की सीमा है ?
A
5 वर्ष
B
7 वर्ष
C
अपनी उम्र के 62 वर्ष पूरे होने तक
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) अपनी उम्र के 62 वर्ष पूरे होने तक
Q.59
निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है ?
A
कलकत्ता
B
बम्बई
C
गुवाहाटी
D
मद्रास
Ans:-(C) गुवाहाटी
Q.60
किस उच्च न्यायालय में सर्वाधिक संख्या में न्यायाधीश कार्यरत हैं ?