सभी महत्वपूर्ण Indian polity constitution GK Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian polity constitution GK Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.61
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने का अधिकार प्राप्त है ?
A
अनुच्छेद 129
B
अनुच्छेद 131
C
अनुच्छेद 143
D
अनुच्छेद 145
Ans:-(C) अनुच्छेद 143
Q.62
निम्न में से किस केन्द्रशासित प्रदेश का अपना उच्च न्यायालय है ?
A
लक्षद्वीप
B
दमन और दीव
C
पुदुचेरी
D
उपरोक्त में से किसी का नहीं
Ans:-(D) उपरोक्त में से किसी का नहीं
Q.63
राष्ट्रपति, राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा निम्न में से किन स्थितियों में कर सकता है ?
A
युद्ध
B
बाह्य आक्रमण
C
सशस्त्र विद्रोह
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(D) उपरोक्त सभी
Q.64
भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपात की घोषणा की जा चुकी है ?
A
2
B
3
C
4
D
एक बार भी नहीं
Ans:-(B) 3
Q.65
भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद अन्तर्गत देश में राष्ट्रीय आपात की घोषणा करता है ?
A
अनुच्छेद 352
B
अनुच्छेद 356
C
अनुच्छेद 360
D
अनुच्छेद 368
Ans:-(A) अनुच्छेद 352
Q.66
संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया
जा सकता है ?
A
अनुच्छेद 355
B
अनुच्छेद 356
C
अनुच्छेद 358
D
अनुच्छेद 352
Ans:-(B) अनुच्छेद 356
Q.67
राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि है ?
A
2 माह
B
1 वर्ष
C
6 वर्ष
D
3 वर्ष
Ans:-(D) 3 वर्ष
Q.68
संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर देश में वित्तीय आपात की घोषणा की जा सकती है ?
A
अनुच्छेद 358
B
अनुच्छेद 369
C
अनुच्छेद 360
D
संविधान में वित्तीय आपात का प्रावधान नहीं है
Ans:-(C) अनुच्छेद 360
Q.69
संसद द्वारा अनुमोदन के बाद किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय तक के लिए लागू किया
जा सकता है ?
A
2 माह
B
3 माह
C
6 माह
D
1 वर्ष
Ans:-(C) 6 माह
Q.70
राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति में कितने दिनों के अन्दर उसकी संसद से स्वीकृति आवश्यक है ?